Search
Close this search box.

लीबिया में प्रदर्शनकारियों का संसद भवन पर धावा

Share:

Germany's leaders condemn protesters' attempt to storm Reichstag | Daily  Sabah

लीबिया में बिजली कटौती, बढ़ती कीमतों और राजनीतिक गतिरोध से गुस्साए लोगों के धैर्य का बांध टूट गया। नाराज लोगों ने इसके विरोध में देश के पूर्वी शहर तोब्रुक में संसद भवन पर धावा बोल दिया। इस दौरान भीड़ ने संसद भवन के कुछ हिस्सों में आग लगा दी।

ऑनलाइन पोस्ट तस्वीरों में संसद भवन के पास धुआं उठता दिख रहा है। प्रदर्शनकारी देश में जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। अंतरिम सरकार प्रमुख अब्दुल हमीद दबीबा ने लोगों की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव अपरिहार्य है।

एक दशक पहले भी सैकड़ों लोगों ने संसद पर हमला किया था। प्रदर्शनकारी उस कक्ष तक पहुंच गए थे जहां तत्कालीन प्रधानमंत्री मुस्तफा अबूशगूर अपनी अस्थायी सरकार के मंत्रिमंडल पर चर्चा कर रहे थे। इसके बाद अबूशगूर को बैठक स्थगित करनी पड़ी थी। इससे कुछ दिन पहले लीबिया के बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया था। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी।

आशा खबर /.रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news