Search
Close this search box.

कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा,पुलिस अफसरों ने संवेदनशील इलाकों में किया गश्त

Share:

जुमे की नमाज पर ज्ञानवापी मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था: फोटो बच्चा गुप्ता

ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध,अफसर रहे सतर्क

राजस्थान उदयपुर में पिछले दिनों दर्जी की तालाबानी अंदाज में हुई हत्या से उपजे आक्रोश को देख शुक्रवार को जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बरती। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सहित जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गयी। इस दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रही।

जुमे की नमाज को लेकर ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नम्बर चार पर सुरक्षा की कमान संभाली और आसपास के इलाकों में फोर्स के साथ पैदल गश्त किया। सीपी के निर्देश पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, प्रभारी निरीक्षक चौक, प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध ने पुलिस फ़ोर्स और पीएसी बल के साथ पैदल गश्त दालमंडी, कपड़ा मार्केट नई सड़क, गोदौलिया, गिरजाघर चौराहे तक की।

शहर के साथ ग्रामीण अंचल के मस्जिदों, इबादतगाहों के आसपास और संवेदनशील इलाकों में पुलिस अफसरों ने फोर्स के पैदल गश्त किया। मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में खास चौकसी बरती गई। नमाज को लेकर एक दिन पहले से ही पुलिस अफसरों ने खासा होमवर्क किया। अफसरों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर अमनचैन कायम रखने की अपील की। प्रबुद्धजनों के साथ भी विचार-विमर्श किया । अपर पुलिस आयुक्त ने धर्मगुरुओं संग बैठक कर शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की। वहीं ,शहर के मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में पुलिस व पीएसी बल तैनात कर दिया गया। सोशल मीडिया पर भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की पैनी नजर रही। उधर, जुमे का नमाज पढ़ने के लिए निर्धारित समय से पहले ही नमाजी कड़ी सुरक्षा के बीच श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नम्बर चार से ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए पहुंचने लगे।

नमाज को लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर-4 पर बैरिकेडिंग भी की गई। गेट से नमाजियों को चेकिंग के बाद अंदर मस्जिद परिसर में प्रवेश दिया गया। नमाज अदा करने के बाद लोग काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार से ही बाहर निकले। इसी तरह नदेसर स्थित जामा मस्जिद, पुलिस लाइन चौराहा स्थित जामा मस्जिद, अर्दली बाजार अहाता के मस्जिद सहित अन्य क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा हुई।

संवदेनशील क्षेत्र रेवड़ी तालाब, मदनपुरा, बजरडीहा, लाट सरैया, नदेसर, लोहता, अर्दलीबाजार आदि जगहों की मस्जिदों में भी कड़ी सुरक्षा में नमाज अदा की गई। सभी मस्जिदों में नमाजी अपने समय पर जुटे और नमाज अदा करने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से घरों को लौट गये तो गश्त कर रहे अफसरों ने राहत की सांस ली।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news