Search
Close this search box.

पाकिस्तानी अखबारों सेः कई संशोधन और टैक्सों की भरमार के साथ बजट पारित होने को प्रमुखता

Share:

बिजली संकट गहराने, कोरोना के मामले बढ़ने और पाक-चीन दोस्ती पर पीएम के बयान को भी महत्व

– आल्ट न्यूज के संस्थापक जुबैर की गिरफ्तारी और उदयपुर घटना में अपना हाथ होने के आरोप को खारिज किए जाने को भी दी जगह

पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने पार्लियामेंट में बजट के पास होने की खबरें देते हुए बताया है कि बजट में कई संशोधन किए गए हैं और टैक्सों की भरमार की गई है। पेट्रोलियम पदार्थों पर 50 रुपये लीटर लेवी और 50 हजार से अधिक वेतन भोगियों पर भी टैक्स लगाने की मंजूरी दी गई है। एयरलाइंस, मोबाइल, शरबत उत्पाद समेत केमिकल, सिगरेट, एलएनजी, तेल कंपनियों पर 10 प्रतिशत सुपर टैक्स लगाने को भी मंजूरी दी गई है।

अखबारों ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री का चुनाव होगा या नहीं, लाहौर हाई कोर्ट के जरिए आज फैसला सुनाने की खबरें दी है। अखबारों ने पाकिस्तान में बिजली संकट और गहराने की खबरें देते हुए बताया है कि आम जनता लोड शेडिंग की वजह से काफी परेशान है। कोरोना में वृद्धि की खबरें देते हुए अखबारों ने बताया है कि एनसीओसी को बहाल कर दिया गया है। अखबारों ने पाकिस्तान के जरिए चालू वित्तीय वर्ष के 11 महीने में 13 अरब डॉलर से अधिक का कर्ज लिए जाने की खबरें भी दी हैं।

अखबारों ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाक और चीन की दोस्ती क्षेत्र में शांति के लिए अपनी भूमिका निभाती रहेगी। उन्होंने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि सीपैक परियोजना से पाकिस्तान के आर्थिक क्षेत्र में काफी परिवर्तन हुआ है।

अखबारों ने पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल परवेज मुशर्रफ के पाकिस्तान आकर इलाज कराए जाने की खबरों का उनके खानदान के करीबी लोगों के जरिए खंडन किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का भी एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को जवाब देते हुए कहा है कि अभी टैंकों के आगे लेटने की जरूरत नहीं है। अखबारों ने भारत में पत्रकार मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी के बाद देशभर में विरोध किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा मिलने की खबरें भी दी हैं।

अखबारों ने अमेरिका के जरिए पाकिस्तान और चीन समेत अन्य देशों की 36 कंपनियों को व्यापार के लिए ब्लैक लिस्ट में शामिल किए जाने की खबरें भी दी है। अखबारों ने पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का भी एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार मुश्किल फैसले नहीं ले रही है बल्कि कौम को तबाह कर रही है।

रोजनामा खबरें ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के प्रवक्ता ने भारत में फैक्ट चेकिंग साइट आल्ट न्यूज के संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि पत्रकारों को कुछ लिखने और ट्वीट करने पर जेल में नहीं डाला डालना चाहिए। दुनियाभर के पत्रकारों को किसी खतरे के बगैर अपने काम करने की इजाजत होनी चाहिए। उनका कहना है कि यह जरूरी है कि पत्रकारों को हरासमेंट किए जाने के खतरे के बगैर स्वतंत्रत तौर पर अपनी राय रखने का हक हासिल होना चाहिए।

रोजनामा दुनिया ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने राजस्थान के उदयपुर में होने वाले कत्ल के मामले में मीडिया के जरिए पाकिस्तान का नाम लिए जाने पर कड़ी निंदा की है और आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि भारतीय मीडिया ने बिना जांच पड़ताल किए इस मामले में पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश की है। अखबार ने बताया है कि भारतीय मीडिया ने यह कहा है कि गिरफ्तार आरोपियों का सम्बंध पाकिस्तान के एक संगठन से है जोकि बेबुनियाद है। उनका कहना है कि भारत सरकार पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश में मशरूफ है। उनका कहना है कि भारत पाकिस्तान पर उंगली उठा कर अपने अंदरूनी समस्याओं से वहां के लोगों का ध्यान हटाना चाहती है मगर भारत सरकार की यह कोशिश अपने लोगों को गुमराह करने में कामियाब नहीं होगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news