जिले के जतारा थाना क्षेत्र के मुहारा गांव में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों के शव कुएं से बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिऐ। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
जतारा थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि क्षेत्र के मुहारा गांव में कुशवाहा परिवार की बहू 25 वर्षीय रामदेवी पत्नी काशीराम कुशवाहा मंगलवार रात अपनी तीनों बेटियों के साथ लापता हो गई थी। रातभर परिजन उसको तलाश करते रहे। बुधवार सुबह करीब 4 बजे पास के कुएं में चारों के शव दिखाई दिए। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों के शव कुएं से बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि मृतका रामदेवी का मायका चित्रकूट में है। माता-पिता के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल चारों के शवों को जतारा स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
जानकारी मिली है कि राम देवी के पति काशीराम का उसके बड़े भाई कल्लू से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को इसे लेकर सामाजिक पंचायत भी बुलाई गई थी। दिनभर पंचायत चली। इस दौरान काशीराम का कल्लू से विवाद हुआ, जिसके बाद रात करीब 8 बजे काशीराम अपने पिता के साथ शिकायत करने थाने गया था। जब घर लौटा तो पत्नी और तीनों बेटियां घर में नहीं थे। चारों को ढूंढना शुरू किया। सुबह करीब 4 बजे काशीराम कुएं के पास गया, जहां छोटी बेटी विधि (8 माह) का शव तैरता दिखा। इसके बाद परिजनों ने कुएं से पानी निकाला। जिसमें बेटी दीपा (5) और अनुराधा (3) के साथ मां रामदेवी के शव मिले।