Search
Close this search box.

उदयपुर की आतंकी घटना के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदारः भाजपा

Share:

rajyavardhan Rathore

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान के उदयपुर में मजहबी उन्माद में एक व्यक्ति की हत्या के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उदयपुर की घटना को आतंकी हमला करार देते हुए कहा कि कन्हैयालाल की निर्मम हत्या से पूरे देश में आक्रोश है। राजस्थान के साधारण लोगों में असुरक्षा की भावना भी है। कानून के तहत शांति व सौहार्द का वातावरण बनाए रखना बहुत जरूरी है। हम सबकी संवेदनाएं कन्हैयालाल के परिवार के साथ है।
राठौर ने कहा कि पूरा देश आज कन्हैयालाल के परिवार के साथ है। राजस्थान की राज्य सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में जिस प्रकार से काम किया है उसको देखते हुए राज्य सरकार इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ये अपने आप में एक अलग घटना नहीं है, ऐसी घटनाएं बार-बार राजस्थान में हो रही हैं, ऐसे आतंकी संगठन राजस्थान में पनप रहे हैं। पिछले 6 महीने के अंदर एक भी सप्ताह ऐसा नहीं गया जब राजस्थान के अंदर आतंकी, जिहादी घटनाएं नहीं हुई हों। भाजपा नेता ने इसके लिए पूरी तरह से राजस्थान सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि जब त्योहार होते हैं, तब अलग-अलग धर्मों के लिए अलग-अलग कानून बनाएं जाते हैं। एक समुदाय के ऊपर त्योहारों पर अंकुश लगाया जाता है, उसी के साथ-साथ जब दूसरे समाज के त्योहार होते हैं तो उन्हें खुली छूट दी जाती है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस घटना को हत्याकांड कहते हैं। जब कोई हत्याकांड का वीडियो बनाता है और उसे वायरल करता है, तो ऐसा सामान्य विवाद में नहीं होता है। राठौर ने कहा कि ये हत्याकांड नहीं, ये सरेआम आतंकी हमला है। ये पूरे समाज को आतंकित करने के लिए किया गया कृत्य है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news