देश में कोरोना के तेजी बढ़ते नए मामलों पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है। मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के सचिव को पत्र लिख कर धार्मिक यात्राओं में शामिल होने वाले लोगों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा है। सचिव ने अपने पत्र में राज्यों को टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोरोना अनुरूप उचित व्यवहार का पालन करने को कहा है।
आगामी दिनों में होने वाली धार्मिक यात्राओं के मद्देनजर मंत्रालय ने राज्यों को पांच सूची उपायों के साथ संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। राजेश भूषण ने पत्र में कहा कि धार्मिक और समारोह में भाग लेने वाले लोगों की आरटीपीसीआर और रैपिड टेस्ट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके साथ आयोजक बूस्टर डोज लगाने की भी व्यवस्था को सुनिश्चित करें