भगवंत मान सरकार ने पेश किया पहला बजट
किसानों को जारी रहेगी मुफ्त बिजली
उद्योगों में बंद नहीं होगी बिजली सब्सिडी
पंजाब सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश में एक जुलाई से तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली योजना लागू की जाएगी। इस योजना को धरातल पर लागू करने के लिए बजट का प्रबंध कर लिया गया है। सोमवार को राज्य के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पंजाब विधानसभा में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार का पहला बजट पेश किया।
हरपाल चीमा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाबवासियों के समक्ष किसी तरह के ऐलान करने की बजाय गारंटियां दी थीं। इसके चलते करीब सौ दिनों के कार्यकाल के दौरान कई बड़ी योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से पंजाबवासियों को बिजली के भारी बिलों से मुक्ति मिलेगी।
वित्त मंत्री ने बजट में स्वीकार किया कि पंजाब प्रति व्यक्ति आमदनी के मामले में खिसक कर 11वें पायदान पर चला गया है। राज्य की वित्तीय हालात ठीक नहीं है। इसके बावजूद पंजाब सरकार न केवल प्रदेश की आय बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है बल्कि कई बड़ी योजनाओं को भी लागू किया जा रहा है।
पंजाब में किसानों को दी जा रही मुफ्त बिजली योजना को बंद करने की अटकलों को खारिज करते हुए वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब में किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए बजट में 6947 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाएगा।
पंजाब के उद्योगों को बिजली पर मिल रही सब्सिडी को जारी रखने का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने उद्योगों को बिजली सब्सिडी के लिए 2503 करोड़ रुपये के आवंटन का ऐलान किया है