महानगर कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती की लायी गयी “अग्निपथ भर्ती योजना“ के विरोध में महानगर कॉंग्रेस अध्यक्ष वेद सिंह कमल के नेतृत्व में गाँधी पार्क में सत्याग्रह किया ।
सत्याग्रह कर रहे कांग्रेस जनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने कहा पिछले तीन वर्षों से सेना में भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है और इसके बाद अब केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ जैसी योजना लाई गई, इस इस असमंजस भर्ती योजना नें नौजवानों को पूरी तरह से निराश व हताश किया है। यह योजना सालों से तैयारी कर रहे युवाओं के साथ सरेआम धोखा है।
पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री कहा कि खून-पसीना बहाकर मेहनत करके देश की अर्थव्यवस्था को संभालने वाले किसानों के ऊपर केंद्र की मोदी सरकार तीन काले कृषि कानून थोपना चाहती थी। जीएसटी, नोटबन्दी के माध्यम से पहले ही छोटे व मझोले उद्योगों को समाप्त करने की रणनीति अपना चुकी केंद्र सरकार केवल अपने बड़े उद्योगपति साथियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का हर अवसर ढूढती रहती है। लेकिन जूस तरह किसानों के अहिंसक सत्याग्रह आंदोलन की ताकत के आगे मोदी सरकार को कदम वापस लेना पड़ा उसी तरह अग्नि वीर जैसे काले कानून को भी वापस लेना होगा।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा सेना की भर्ती के साथ जो क्रूर मजाक किया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण और इनकी सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। यह केवल युवाओं में देश के प्रति भरे हुए शौर्य और देश प्रेम के जज्बे को खत्म करने का कुचक्र है।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा यह योजना देश के मौजूदा सैनिकों का मनोबल गिराने वाली है योजना है। वैश्विक स्तर पर मजबूत पहचान और अदम्य साहस रखने वाली भारतीय सैन्य शक्ति को कमजोर करने का षडयंत्र है।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा आज युवाओं को इन नकली राष्ट्रवादियों को समझने की जरूरत है। “अग्निपथ“ जैसी आत्मघाती योजना देश की सीमाओं की सुरक्षा की गारंटी को खत्म कर देगी।
कार्यक्रम की संयोजक तथा पूर्व विधानसभा उम्मीदवार रीता मौर्य ने कहां सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए लोकतांत्रिक तौर-तरीकों, सत्याग्रह के माध्यम से युवाओं को इन छदम राष्ट्रवादियों के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है। युवाओं को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने की जरूरत है, न रुकने की जरूरत है, न थकने की जरूरत है, न झुकने की।