नवागत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी कार्यभार संभालने के बाद से ही एक्शन में है। रविवार शाम हरहुआ स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसपी ग्रामीण ने सदर, पिंडरा, बड़ागांव सर्किल के क्षेत्राधिकारी व प्रतिसार निरीक्षक के साथ लम्बी बैठक की।
बैठक में सीमावर्ती थानों के बारे में जानकारी लेने के बाद पुलिस चौकियों पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया। इसके बाद रात्रि में रोहनिया थाने पहुंच गये। थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार,महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई देखी। उन्होंने लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिया।