Search
Close this search box.

लोहिया विधि विवि के एलएलबी ऑनर्स की 187 सीटों पर होंगे दाखिले

Share:

लोहिया विधि विवि में प्रवेश के लिए चल रही है पंजीकरण प्रक्रिया। (फोटो ः प्रतीकात्मक)

क्लैट का रिजल्ट जारी होने के बाद सभी विधि विश्वविद्यालयों ने दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में भी बीएएलएलबी ऑनर्स की 187 सीटों पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है।
पंजीकरण प्रक्रिया 27 जून की मध्यरात्रि तक होना है। इसके अंतर्गत क्लैट के सफल विद्यार्थियों को पंजीकरण कराकर कम से कम पांच विधि विवि का विकल्प भरना है और कंसोर्टियम को ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा कराना है।

इसके अंतर्गत सामान्य वर्ग के छात्रों को 30 हजार रुपये और आरक्षित वर्ग को 20 हजार रुपये जमा करना है। इसके बाद पहली सूची 30 को जारी होगी। इसके बाद छात्रों को आवंटित विधि विवि की निर्धारित फीस जमाकर सीट पक्की करनी होगी।
लोहिया विधि विवि के वीसी प्रो. एसके भटनागर ने बताया कि कंसोर्टियम को शुल्क जमा किया जाएगा, यह रकम फीस में समायोजित हो जाएगी।
लोहिया विधि विवि की बीएएलएलबी ऑनर्स प्रथम सेमेस्टर की फीस 1.68 लाख रुपये है। इसमें कॉशन मनी और प्रवेश शुल्क 10-10 हजार रुपये है।
एक लाख रुपये ट्यूशन फीस और 48 हजार रुपये यूटिलिटी फीस है। कुलपति ने बताया कि छात्रों को कंसोर्टियम को जमा शुल्क को घटाकर फीस जमा करनी होगी।
ऐसे में सामान्य वर्ग को 1.38 लाख रुपये और आरक्षित वर्ग को 1.48 लाख रुपये जमा कराना होगा। बाद में छात्रों को 10 हजार रुपये कॉशन मनी भी लौटा दी जाएगी।
वहीं, एलएलएम के लिए लोहिया विधि विवि में 1.03 लाख रुपये फीस निर्धारित की गई है। इसमें ट्यूशन फीस 35 हजार और यूटिलिटी शुल्क 48 हजार रुपये निर्धारित है। वहीं, प्रवेश शुल्क व कॉशन मनी 10-10 हजार रुपये है।
एलएलबी ऑनर्स में 187 तो एलएलएम में 31 सीटों पर दाखिले
लोहिया विधि विवि में बीएएलएलबी ऑनर्स की 169 सीटें हैं, वहीं 18 सीटें सुपरन्यूमरेरी के अंतर्गत हैं। इसमें एनआरआई स्पॉन्सर्ड 16 सीटें हैं, जबकि एलएलएम में 24 सीटें और सुपरन्यूमरेरी के अंतर्गत सात सीटें निर्धारित हैं। इनमें पांच एनआरआई कोटे के तहत हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news