Search
Close this search box.

ईरान ने परमाणु वार्ता की सहमति के बीच रॉकेट लॉन्च किया

Share:

Iran Launches Rocket into Space as Nuclear Talks to Resume | Asharq AL-awsat
Iran Launches Rocket, Steps Taken Amid Consensus On Resumption Of Nuclear  Talks | Iran Rocket: ईरान ने लॉन्च किया रॉकेट, परमाणु वार्ता बहाली पर सहमति  बनने के बीच उठाया कदम

ईरान ने परमाणु वार्ता एक बार फिर से शुरू होने की सहमति के बीच रविवार को रॉकेट लॉन्च किया। इसकी घोषणा ईरान के सरकारी चैनल ने की है। तेहरान ने उपग्रह कैरियर के साथ यह रॉकेट प्रक्षेपित किया है। रॉकेट का प्रक्षेपण कब किया गया है इसका पता नहीं चला है। रॉकेट प्रक्षेपण की तैयारी से जुड़ी तस्वीरें सामने आने के बाद सरकारी टीवी ने इसकी घोषणा करते हुए दावा किया कि रॉकेट प्रक्षेपण सफल रहा।

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वार्ता में आए गतिरोध को दूर करने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल की तेहरान यात्रा के बाद यह खबर आई है। बोरेल ने शनिवार को घोषणा की थी कि ईरान और अमेरिका आने वाले दिनों में अप्रत्यक्ष रूप से वार्ता बहाल करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में ईरान द्वारा किए गए रॉकेट प्रक्षेपण पर अमेरिका ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि इस तरह के उपग्रह प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों का उल्लंघन है। हालांकि ईरान कहता रहा है कि वह परमाणु हथियारों का इच्छुक नहीं है।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news