Search
Close this search box.

खाने में बनाएं कच्चे केले-टमाटर की जबरदस्त सब्जी, पराठे या पूड़ी के साथ खाते रह जाएंगे

Share:

kaise Banaye kachhe kele tamatar ki sabji jain recipe in hindi - Jain  Recipe: खाने में बनाएं कच्चे केले-टमाटर की जबरदस्त सब्जी, पराठे या पूड़ी के साथ  खाते रह जाएंगे

अगर आप रोजाना की सब्जी और खासकर आलू खाकर परेशानी हो गए हैं और आपका कुछ अलग खाने का मन कर रहा है तो आप कच्चे केले और टमाटर की चटपटी सब्जी बना सकते हैं। यहां बताया गया तरीका स्पेशल जैन रेसिपी की लिस्ट में शुमार है। कच्चे केले में विटामिन सी और बी-6 होता है, हेल्थ के साथ ही स्किन के लिए खूब फायदेमंद साबित होता है। जब ये सेहत और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं तो इसकी सब्जी भी जरूर ट्राई करें।

Food Recipe : घर पर कैसे बनाएं कच्चे केले की सब्जी? Food Recipe: How to  make Raw Banana or kacche kele ki sabji at home - News Nation

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

कच्चे केले
टमाटर
हरी मिर्च
हरा धनिया
दही
जीरा
नमक
लाल मिर्च पाउडर
हल्दी पाउडर
धनिया पाउडर
काली मिर्च पाउडर
गरम मसाला पाउडर

घीTomatoes Free PNG Transparent Tomato PNG Clipart Free Download - Free  Transparent PNG Logos

कच्चे केले टमाटर की सब्जी बनाने का तरीका

कच्चे केले-टमाटर की सब्जी के लिए आपको सबसे पहले इसकी तैयारी करनी है।इसके लिए आप कच्चे केले को धो कर छील लें। इसके छोटे गोल टुकड़ों में काट लें। इसके बाद टमाटर को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसी के साथ हरी मिर्च और हरा धनिया को भी बारीक काट लें।

Lets find out which is more healthy Puri or Paratha - मेरी मम्‍मी कहती हैं  परांठे से बेहतर है पूड़ी, आइए पता करते हैं ऐसा क्‍यों है

अब बनाएं सब्जी

इसे बनाने के लिए कुकर में घी गर्म करें और उसमें जीरा डालें। फिर जब जीरा चटक जाए तो हरी मिर्च और टमाटर को एक साथ डाल कर अच्छे से फ्राई होने दें। जब टमाटर गल जाएं तो इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालें। अब 5 से 7 मिनट के लिए पकाएं और फिर
इसमें थोड़ा सा दही डालें और फिर मिक्स करें। अब इसमें कटे हुए केले डालें और फिर थोड़ा सा पानी डालकर कुकर का ढक्कन लगाएं। 2 से 3 सीटी आने पर सब्जी तैयार हो जाएगी । कुक ठंडा होने के बाद सब्जी में गरम मसाला और काली मिर्च पाउडर मिलाएं। अगर गरम मसाला घर का बना है तो आप काली मिर्च को स्किप कर सकते हैं। सब्जी को धनिया से गार्निश करें और फिर सर्व करें।

आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news