Search
Close this search box.

BARC Sarkari Naukri 2022: 10वीं हो गए हैं पास, तो BARC में मिलेगी नौकरी, निकली है बंपर वैकेंसी, 25500 होगी सैलरी

Share:

NIELIT Recruitment 2021 Vacancy In Ministry Of Electronics And Information  Technology, Golden Opportunity To Get Government Job | NIELIT Recruitment  2021: इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में ...

BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), मुंबई ने स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट और ड्राइवर के पदों (BARC Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (BARC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BARC की आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (BARC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.barc.gov.in/careers/recruitment पर क्लिक करके भी इन पदों (BARC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/appmanager/UserApps के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (BARC Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (BARC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 89 पदों को भरा जाएगा.

BARC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 01 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 जुलाई 2022

BARC Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

कुल – 89 पद

वर्क असिस्टेंट-ए – 72

यू.आर.-20
एससी-15
एसटी-12
ओबीसी-15
ईडब्ल्यूएस-3)
ड्राइवर – 11

यूआर-4
एससी-2,
एसटी-2
ओबीसी-2
ईडब्ल्यूएस-1

स्टेनोग्राफर ग्रेड- III – 6

यूआर-3
एससी-1
ओबीसी-1
सेंट-1

BARC Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

वर्क असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए.
स्टेनो – न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए और न्यूनतम 8 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी स्टेनोग्राफ में और टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.
ड्राइवर – 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

BARC Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा

वर्क असिस्टेंट – 18 से 27 वर्ष
स्टेनो -18 से 27 वर्ष
ड्राइवर – 18 से 27 वर्ष

BARC Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा.

BARC Recruitment 2022 के लिए वेतन

स्टेनो – रु. 25,500/-
ड्राइवर – रु. 19,000/-
कार्य सहायक – रु. 18,000/-

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news