Search
Close this search box.

बलिया में भीषण हादसा: खड़े ट्रक से टकराई पिकअप, एक छात्र की मौत; 10 घायल, मना करने के बाद भी सवार हुए थे बच्चे

Share:

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शनिवार की सुबह भीषण हादसा हुआ। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप सड़क पर खड़े ट्रक में भिड़ गई। हादसे में एक छात्र का जान चली गई। 10 बच्चे घायल हो गए। वहीं चालक बुरी तरह केबिन में फंस गया।

Major accident in ballia student died and many students injured after collision of truck and pickup

बलिया जिले के फेफना थाना के कपूरी के पास एनएच-31 पर स्कूली बच्चों से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में 10 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोगों ने दौड़कर सभी बच्चों को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।

चालक काफी देर तक गाड़ी में फंसा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को केबिन काटकर निकालने में जुटी रही। वहीं एक साथ इतने बच्चों के जिला अस्पताल पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। आनन फानन पहुंची चिकित्सकों की टीम ने सभी घायलों का इलाज शुरू किया।

मना करने के बाद भी नहीं माने बच्चे
नरही से शनिवार की सुबह शहर की तरफ खाली पिकअप जा रही थी। फेफना तिराहे पर माल्देपुर स्थित एक स्कूल के बच्चे इस पर सवार हो गए। इससे पिकअप अनियंत्रित होने लगी। मना करने के बावजूद बच्चे उतरने को तैयार नहीं हुए। फेफना कस्बा व एक पेट्रोल पंप के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप टकरा गई।

जोरदार टक्कर के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई, आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना की खबर लगते ही बच्चों के परिवार वाले व स्कूल के शिक्षक भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य का इलाज शुरू किया गया। एक साथ इतने बच्चों के पहुंचने से अस्पताल में भी अफरा-तफरी की स्थिति रही।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news