पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षेत्र की सीट के लिए उपचुनाव अब तक 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यह सीट मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफा दिए जाने के बाद खाली हुई थी। खबर लिखे जाने तक संगरूर लोगसभा क्षेत्र के मलेरकोटला विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 19 प्रतिशत मतदान हुआ है।
संगरूर लोकसभा सीट पर पिछले दो चुनाव भगवंत मान जीत चुके हैं। वर्तमान में यहां के ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ही जीती थी। वर्तमान में यहां भाजपा के केवल ढिल्लों, आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह, कांग्रेस के दलबीर गोल्डी, अकाली दल की तरफ से आतंकी बलवंत सिंह राजोआणा की बहन कमलदीप कौर तथा अकाली दल अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान चुनाव मैदान में हैं। संगरूर लोकसभा क्षेत्र में कुल 15 लाख 69 हजार 240 मतदाता हैं। यहां इस समय कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। संगरूर में निर्वाचन आयोग ने कुल 1766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 6700 पुलिस कर्मचारी तैनात हैं।