पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत भोपाल से जबलपुर होकर रीवा और सिंगरौली जाने वाली एयर टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से इसकी शुरुआत करेंगे।
मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन एहतियासिक होने वाला है। प्रदेश के आठ बड़े शहरों से AIR TAXI उड़ान भरने वाली है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम श्री पर्यटन वायु योजना के तहत यह हवाई सेवा आज गुरुवार से शूरू होने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के राजाभोज एयरर्पोट से एयर टैक्सी सेवा का शुरभारंभ करेंगे। इस हवाई सेवा के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रीवा, सिंगरौली, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, और उज्जैन के लोगों की राह भी आसान हो जाएगी। चंद घंटों में ही लोग एक शहर से दूसरे शहर पहुंच जाएंगे।
पर्यटन संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अनुसार सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड़ के तहत निजी ऑपरेटर मेसर्स जेट सर्व एविएशन के सहयोग से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का राज्य के भीतर संचालन दिनांक 13 जून 2024 से शुरू किया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर रीवा, सिंगरोली, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन शहरों को वायु सेवा के जरिए आपस में जोड़ा जा रहा है। AIR TAXI योजना की शुरुआत के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है