Search
Close this search box.

सुपर-8 में 24 जून को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से, इन दो टीमों से भी हो सकता है मुकाबला, देखें शेड्यूल

Share:

टी20 विश्व कप 2024 में बुधवार को भारत ने अमेरिका को हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 110 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह टीम इंडिया की इस टी20 विश्व कप में लगातार तीसरी जीत रही। इससे पहले भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया था।
Team India will face Australia on June 24 in Super-8, see India full schedule Super-8 T20 World Cup 2024
भारत ए1 और ऑस्ट्रेलिया बी2
भारतीय टीम का ग्रुप-ए में शीर्ष पर यानी A1 रहना तय है। हालांकि, अगर टीम इंडिया अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर भी रहती तो भी उसे A1 ही माना जाता। दरअसल, आईसीसी ने पहले ही इसका एलान किया था कि भारतीय टीम अपने ग्रुप में किसी भी स्थान पर रहे, उसे सुपर-8 में A1 ही माना जाएगा। यह भारतीय समयानुसार मैच के प्रसारण के लिए किया गया था। A1 रहते हुए भारत का मुकाबला सुपर-8 राउंड में रात आठ बजे से होगा। इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ग्रुप-बी में शीर्ष पर है, लेकिन उसे बी-2 ही माना जाएगा। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम सुपर-8 राउंड में एक ही ग्रुप में होगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सुपर-8 के लिए कुछ टीमों को सीडिंग्स दे दी गई थीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा कुछ अन्य टीमें भी हैं। आइए पहले उन पर नजर डालते हैं…

ग्रुप A
A1: भारत, A2: दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम

ग्रुप-B
B1: दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम, B2: ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप-C
C1: दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम, C2: वेस्टइंडीज

ग्रुप-D
D1: दक्षिण अफ्रीका, D2: दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम

Team India will face Australia on June 24 in Super-8, see India full schedule Super-8 T20 World Cup 2024

सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करते ही भारत के इस राउंड के कुछ मैच तय हो गए हैं। सुपर-8 राउंड में चार-चार टीमों का ग्रुप बनेगा। हर ग्रुप में एक टीम तीन मैच खेलेगी। अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 26 (त्रिनिदाद) और 27 (गुयाना) जून को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहती है तो वह अपना मुकाबला गुयाना में खेलेगी। वहीं, 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मुकाबला होगा। भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में अपना पहला मैच 20 जून को ग्रुप-सी में शीर्ष पर रहने वाली टीम से बारबाडोस में खेलेगी। ग्रुप-सी में शीर्ष पर रहने वाली टीम अभी तय नहीं हुई है। इसके लिए अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच जंग है। ऐसे में टीम इंडिया इन्हीं दो में से किसी एक टीम से भिड़ सकती है।

टी20 विश्व कप के लिए सुपर-8 के ग्रुप

ग्रुप 1 ग्रुप 2
A1 (भारत) B1 (तय नहीं)
B2 (ऑस्ट्रेलिया) A2 (तय नहीं)
C1 (तय नहीं) D1 (दक्षिण अफ्रीका)
D2 (तय नहीं) C2 (तय नहीं)

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news