Search
Close this search box.

आखिरी कुछ दिन मुश्किल हैं’, करियर के अंतिम मुकाबले से पहले भावुक हुए सुनील छेत्री, कही यह बात

Share:

सुनील ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी। वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल (94) करने वाले चौथे खिलाड़ी है। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अली डेई और लियोनेल मेसी के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।

'The last few days are difficult', Sunil Chhetri got emotional before the last match of his career, said this

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने जानकारी दी थी कि वह अपने करियर का अंतिम मुकाबला छह जून को कुवैत के खिलाफ खेलेंगे। अब दिग्गज ने टीम और साथी खिलाड़ियों को लेकर बात की। इस दौरान वह भावुक हो गए। छेत्री ने बताया कि करियर के अंतिम मुकाबले से पहले दिन काटना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है।

भारतीय टीम 2026 फीफा विश्व कप क्वालिफायर मैच खेलने के लिए कुवैत पहुंच चुकी है। करिश्मा कप्तान छेत्री का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। इस मैच से पहले उन्होंने कहा,  “ये आखिरी कुछ दिन है जो मेरे लिये दुविधा से भरे हैं। अब राष्ट्रीय टीम में मेरे कुछ ही दिन रह गए हैं। समझ नहीं आता कि हर दिन, हर अभ्यास सत्र की गिनती करूं या बिना इस बारे में सोचे खेलूं।”

सुनील ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी। वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल (94) करने वाले चौथे खिलाड़ी है। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अली डेई और लियोनेल मेसी के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्हें साल 2011 में अर्जुन पुरस्कार और 2019 में  पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। छेत्री ने आगे कहा, “मैंने अपने सत्र गिनने का फैसला किया है लेकिन कृतज्ञता के भाव से। कोई चिंता नहीं है बल्कि मैं अपनी टीम और इस खेल के प्रति सदैव ऋणी रहूंगा।”

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news