सीएम योगी आदित्यनाथ की मिशन रोजगार की मुहिम रंग ला रही है। सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश भर में 21 जून को लगाए गए रोजगार मेले में एक दिन में 36 सौ से ज्यादा युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी मिली है। मेले में 264 कंपनियों ने हिस्सा लिया और 9619 पदों के सापेक्ष 10,234 युवाओं ने हिस्सा लिया।
सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल में मिशन रोजगार के तहत युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और सरकारी नौकरी में तरजीह दी जा रही है। इसी के तहत 21 जून को प्रदेश भर में लगाए गए रोजगार मेले में 3624 युवाओं का चयन किया गया है, जिसमें करीब 2600 से अधिक आईटीआई और नॉन आईटीआई के करीब 950 से अधिक छात्र हैं। पीलीभीत, मुरादाबाद और आजमगढ़ में रोजगार मेला जल्द लगाया जाएगा।