Search
Close this search box.

Rabri Recipe: मीठा खाने का है मन, तो इस रेसिपी से बनाएं हलवाई जैसी परफेक्ट लच्छेदार रबड़ी

Share:

मीठा खाना हर किसी को पंसद होता है। आज हम आपके लिए रबड़ी बनाने की हलवाई स्टाइल सीक्रेट रेसिपी लेकर आए हैं। गर्मियों में ठंडी-ठंडी रबड़ी का मजा ही कुछ और होता है। यहां बताई रेसिपी से आप भी इसे इस बार बाजार से न लाकर इसे घर पर ट्राई कर सकते हैं।

कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :

  • दूध – 1 लीटर
  • चीनी – 100 ग्राम
  • केसर – एक चुटकी
  • छोटी इलायची – 4 टुकडे़
  • ड्राई फ्रूट्स – 4 टेबल स्पून (बारीक कटे)

विधि :

  • सबसे पहले एक कढ़ाई लें और उसमें दूध डालकर मीडियम फ्लेम पर पकन के लिए रख दें।
  • जब यह पकते-पकते आधा रह जाए, तो इसमें चीनी मिला दें। ध्यान रहे कि इस बीच इसे लगातार चलाते रहें, ऐसा नहीं करने पर ये नीचे से कढ़ाई में चिपक सकता है।
  • इसमें अच्छी तरह से चीनी घुल जाने पर बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स कर दें। इसके साथ ही, इसमें इलाइची पाउडर और केसर भी मिला दें।
  • इसके बाद दूध को पकाते रहें। जब इसमें लच्छे और मलाई की गुठलियां पड़ जाएं तो गैस बंद कर दें और इसे एक बर्तन में निकालकर कम से कम 6 घंटे के लिए फ्रिज में स्टोर कर दें।
  • अब आपकी टेस्टी रबड़ी बनकर तैयार हो गई है। इसे काजू, बादाम और पिस्ता की कतरन से गार्निश करके परोसें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news