ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह ही आराध्या बच्चन के लिए भी कांस फिल्म फेस्टिवल में जाना कोई पहली बार वाली बात नहीं है। वो पहले भी अपनी मां के साथ जाती रही हैं, लेकिन इस बार उनका काफी अलग अंदाज देखने को मिला। वो अपनी मां को पूरा सपोर्ट करती नजर आईं।

मम्मी ऐश का ख्याल रख रहीं आराध्या
जी हां, हाल में ही कांस के रेड कार्पेट से ऐश्वर्या राय की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। सामने आई कुछ तस्वीरों में ऐश्वर्या राय के साथ उनकी बेटी आराध्या भी नजर आ रही हैं। वो अपनी मां को संभालती दिख रही हैं। जहां पहले आपने गौर किया होगा ऐश्वर्या राय अपनी बेटी का हाथ थामे उन्हें प्रेटेक्ट करती थीं, वहीं अब उनकी बेटी उनका हाथ थामकर आगे-आगे चल रही हैं। आराध्या की कंसर्न जायज है, वो अपनी मां की इंजरी की वजह से उन्हें सपोर्ट कर रही हैं। बात करें, आराध्या के आउटफिट की तो उन्होंने मम्मी ऐश्वर्या राय से ट्विनिंग की है। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट ट्रैक पैंट और स्वेट शर्ट कैरी किए हैं और इसी से मैंचिंग फ्लिप-फ्लॉप पहने हैं।
लोग कर रहे आराध्या की तारीफ
इससे पहले भी मां-बेटी को ऐयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था, जहां आराध्या अपनी मम्मी का हैंड बैग उठाए नजर आई थीं। जिस तरह से आराध्या अपनी मम्मी का ख्याल रख रही हैं, लोगों का कहना है कि ये उनके संस्कारों का कमाल है। वहीं कई लोगों का कहना है कि वो अपनी मां को बहुत प्यार करती हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि आराध्या बिल्कुल अपनी मां पर गई हैं, सिर्फ लुक्स ही नहीं बल्कि हाव-भाव से भी वो अपनी मां जैसी हैं। वैसे बता दें, ऐश्वर्या राय कई बार कांस के रेड कार्पेट पर छा चुकी हैं और ठीक उनकी तरह ही उनकी बेटी के लिए भी कांस कोई नई बात नहीं है। आराध्या भी मम्मी ऐश्वर्या राय के साथ कई बार कांस का हिस्सा बन चुकी हैं
