Search
Close this search box.

नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से, दोनों पार्टियां दिग्गज नेताओं को जुटा करेंगी शक्ति प्रदर्शन

Share:

प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 मई से नामांकन शुरू हो जाएगा। प्रदेश में एक सप्ताह में चुनाव प्रचार जोर पकड़ लेगा।

Nomination for Lok Sabha election and assembly byelection will start from May 7.

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 मई से नामांकन शुरू हो जाएगा। प्रदेश में एक सप्ताह में चुनाव प्रचार जोर पकड़ लेगा। लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन के दिन दोनों ही प्रमुख दलों केंद्रीय नेता पहुंचेंगे। इस दिन भाजपा और कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगी। भीड़ जुटाने का जिम्मा विधायकों व जिला संगठन के नेताओं को दिया गया है। दोनों दलों ने प्रदेश के केंद्रीय नेताओं को शामिल होने का आग्रह किया है। नेतृत्व ने भी इसकी हामी भरी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 मई को हिमाचल आ रहे हैं। 10 मई को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी राजीव भारद्वाज नामांकन करेंगे, इस दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के मौजूद रहने की संभावना है। वहीं 9 मई को मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह नामांकन करेंगे।  इस दौरान सीएम सुखविंद्र सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल मौजूद रहेंगे।

सचिन पायलट के भी उपस्थित होने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 9 मई को विक्रमादित्य सिंह, 10 मई को हमीरपुर क्षेत्र के प्रत्याशी सतपाल रायजादा, 13 मई को शिमला सीट के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी नामांकन करेंगे। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के नामांकन की तिथि अभी तय नहीं हुई है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज 10 मई, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश कश्यप 13 मई और मंडी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी कंगना रणौत 14 मई को नामांकन करेंगी। विस क्षेत्र सुजानपुर में उपचुनाव के लिए भाजपा के राजिंद्र राणा और कांग्रेस के कैप्टन रंजीत राणा 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन अपना नामांकन भरेंगे।
भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियां, जबकि कांग्रेस पार्टी की ओर से भी प्रियंका गांधी को दो रैलियां संभावित हैं। पार्टी की ओर से राहुल गांधी को भी रैली करने को बुलाया जा रहा है। इसी तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता व गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक होंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल ने कहा कि प्रत्याशियों के नामांकन के दिन भाजपा के राष्ट्रीय नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, भूपेश बघेल, डीके शिवकुमार, राजीव शुक्ल, कन्हैया कुमार हिमाचल में कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां और रोड शो करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि प्रत्याशियों के नामांकन के दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि केंद्रीय नेताओं और प्रचारकों की लिस्ट तैयार की जा रही है। केंद्र के बड़े नेताओं को रैलियों और रोड शो के लिए बुलाया जा रहा है। मई के दूसरे सप्ताह में केंद्रीय नेता आने शुरू हो जाएंगे। चारों संसदीय क्षेत्रों में सचिन पायलट समेत केंद्रीय नेताओं की रैलियां कराई जानी हैं। विस वाले उपचुनाव में भी केंद्रीय नेताओं की रैली कराई जाएंगे। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में 7 मई को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू  हो जाएगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news