VHP ने बताया है कि आने वाले पांच चरणों में विश्व हिंदू परिषद 10 /15 लोगों के छोटे समूह से संपर्क करेगा, लोगों के घर-घर जाएगा, पूरे देश में इस पद्धति से कार्य किया जाएगा, महिलाओं एवं नये मतदाताओं से भी संपर्क करेंगे।
छोटी-छोटी बैठकें जारी
विश्व हिंदू परिषद महाराष्ट्र और गोवा के महामंत्री गोविंद शेंडे ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कम मतदान को लेकर विश्व हिंदू परिषद काफी चिंतित है। विश्व हिंदू परिषद सत प्रतिशत मतदान की कई समय से लोगों से अपील करता रहा है। छोटी-छोटी बैठकें लेकर मतदाताओं को मोटिवेट करने का काम भी विश्व हिंदू परिषद कर रहा है, लेकिन मतदान में प्रतिशत कम होता देख इस मुहिम को विश्व हिंदू परिषद तेज करने के संबंध में मंथन कर रहा है।
मतदान केंद्रों तक पहुंचानें की मुहिम
विश्व हिंदू परिषद के महाराष्ट्र एवं गोवा के महामंत्री गोविंद शेंडे ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचे इसके लिए मुहिम चलाई जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के शुरू में ही कोशिश थी कि मतदान पूरे भारतवर्ष में 70% से ऊपर जाएं, इस उद्देश्य से सत प्रतिशत मतदान की मुहीम चलाई गई। जगह-जगह छोटी बैठक विश्व हिंदू परिषद एवं उसके सहयोगी संगठन कर रहे हैं। दो फेज में हुए मतदान को लेकर यह संगठन काफी चिंतित है, इनका कहना है कि लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, वह किसको मत अपना दे रहे हैं वह उनका अधिकार है ,लेकिन लोग मताधिकार के लिए बाहर आए इसकी कोशिश विश्व हिंदू परिषद कर रही है।
अधिकार की बात करते हैं तो कर्तव्य की भी बात करनी चाहिए
विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि दिन प्रतिदिन की राजनीतिक कार्यों में विश्व हिंदू परिषद हिस्सा नहीं लेती है, लेकिन चुनाव के समय यह प्रयत्न करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि वह सभी से संपर्क कर रहे हैं, छोटी बैठक ले रहे हैं। जब संपर्क करते हैं तो लोकतंत्र के चुनाव के प्रति लोग सकारात्मक दिखते हैं, लेकिन प्रत्यक्ष में कई जगह 70% भी मतदान नहीं किया है ,यह चिंता का विषय है। नागरिक को कोई संबंध में विचार करना चाहिए , जब हम अधिकार की बात करते हैं तो कर्तव्य की भी बात करनी चाहिए।