Search
Close this search box.

Lok Sabha Elections 2024: आज थमेगा दूसरे चरण का चुनावी शोर, प्रह्लाद जोशी, हेमा मालिनी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर

Share:

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान होने हैं। आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे।

Lok Sabha Elections 2024: अठारहवीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 89 सीट पर आज बुधवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर लगा है, इनमें बीजेपी के प्रह्लाद जोशी, हेमा मालिनी, ओम बिरला, अरुण गोविल, नवनीत राणा, महेश शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के शशि थरूर और राहुल गांधी की सीटों पर वोटिंग भी दूसरे चरण में होगी। शशि थरूर तिरुवनंतपुरम और राहुल गांधी केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं
केरल की सभी सीटों पर चुनाव

दूसरे चरण में बिहार की 5, असम की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 1 और कर्नाटक की 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा केरल की सभी 20 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को ही मतदान होगा। मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र की 8, त्रिपुरा की 1 और उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए भी दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। पश्चिम बंगाल में 3 सीटों पर वोटिंग होगी।

पीएम मोदी की धुआंधार रैली

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में धुआंधार चुनाव प्रचार करने वाले हैं। पीएम मोदी आज सुबह 10:45 बजे छत्तीसगढ़ के सरगुजा में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद मध्य प्रदेश के सागर में दोपहर 2:45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, शाम 5:15 बजे पीएम बैतूल से सियासी हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी आज पुराने भोपाल में रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी का ये रोड शो शाम 7:00 बजे पुरानी विधानसभा के सामने से शुरू होगा और रोशनपुरा चौराहे से होता हुआ अपेक्स बैंक प्वॉइंट के पास खत्म होगा।

अमरावती और सोलापुर में राहुल की जनसभा

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अमरावती (एससी) और सोलापुर (एससी) लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे I.N.D.I.A अलायंस-महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए आज महाराष्ट्र में होंगे। अमरावती से शुरुआत करते हुए राहुल गांधी सुबह 11:00 बजे परतवाड़ा की नबील कॉलोनी में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बलवंत बी. वानखड़े के पक्ष में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। बाद में, वह शाम करीब 4:00 बजे सोलापुर के प्रदर्शनी मैदान में पार्टी उम्मीदवार प्रणीति सुशील कुमार शिंदे के समर्थन में एक रैली करेंगे। दोनों रैलियों में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले, बालाशेब थोराट, पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और अन्य बड़े नेताओं सहित एमवीए और कांग्रेस के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।

पिछले लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के नतीजे

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे चरण में होने वाले मतदान वाली 89 सीटों में से 51 पर जीत हासिल की थी। एनडीए के सहयोगियों के खाते में 8 सीटें थीं। कांग्रेस के 21 सांसद पिछले चुनाव में विजयी रहे थे। इसके अलावा बची हुई सीटें सीपीएम, बीएसपी और अन्य के खाते में गई थी। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को केरल में भारी सफलता मिली थी। कांग्रेस की यूडीएफ ने 20 में से 19 सीटों पर कब्जा किया था। दूसरे चरण में वोटिंग के लिए मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था। बिहार में 1 सीट बीजेपी और 4 जेडीयू के पास थी। राजस्थान और त्रिपुरा में भी बीजेपी की परीक्षा होगी, क्योंकि सभी सीटें बीजेपी के पास है। असम की 3 सीटों पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस का कब्जा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news