पेपर लीक मामले में मिर्जापुर मार्ग स्थित सरस्वती हाईटेक सिटी के सामने स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल का नाम आने के बाद उस बिल्डिंग से बोर्ड हटा दिया गया है। हॉस्पिटल का बोर्ड हटाने के साथ ही चिकित्सकों की सूची भी हटा दी गई है। पूरे अस्पताल में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से यहां पर ओपीडी भी नहीं चल रही है। वहां तैनात कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
आरओ व एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मेजा निवासी राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ ने पकड़ा है। उसके साथी गोंडा निवासी अमित सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने बताया था कि नैनी स्थित आरोग्यम अस्पताल में अभ्यार्थियों को प्रश्नों के उत्तर रटाए गए थे। इसके बाद सोमवार को एसटीएफ हास्पिटल पहुंची थी। टीम मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर लौट गई।
हॉस्पिटल में एक छोटा सा मेडिकल स्टोर है। एक टेक्निशियन, एक सफाईकर्मी समेत तीन स्टाॅफ अस्पताल में मौजूद थे। भवन मालिक प्रभाकर सिंह ने बताया कि वह अपने निजी कार्य से सोमवार को कहीं गए थे। देर रात लौटने पर अस्पताल के कर्मचारी ने बताया कि कुछ लोग आए थे और राजीव नयन के बारे में पूछताछ कर रहे थे। टीम 15 मिनट तक अस्पताल में पूछताछ की।