Search
Close this search box.

फूलपुर, इलाहाबाद और प्रतापगढ़ में 25 मई को पड़ेंगे वोट, कौशाम्बी में 20 मई को मतदान

Share:

Lok Sabha Election: Voting will be held in Phulpur, Allahabad and Pratapgarh on 25th May

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके तहत प्रयागराज (इलाहाबाद) लोकसभा, फूलपुर लोकसभा और प्रतापगढ़ लोकसभा के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इसी तरह कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए मतदान 20 मई निर्धारित की गई है। कौशाम्बी में पांचवें और प्रयागराज में छठवें चरण में मतदान होगा।

प्रयागराज में कुल 46 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुना्व के लिए अभी सिर्फ प्रतापगढ़ में भाजपा ने संगमलाल गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। फूलपुर, प्रयागराज और कौशाम्बी के लिए अभी तक किसी भी पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। तमाम दावेदार लखनऊ से लेकर दिल्ली दरबार का चक्कर लगा रहे हैं।

छठवें चरण में प्रयागराज के अलावा सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में वोट डाले जाएंगे। इसी तरह पांचवें चरण में कौशाम्बी के अलावा मोहनलालगंज , लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news