उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा एवं परिवार कल्याण में चिकित्साधिकारी के 2532 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। इसी के साथ अलग-अलग विभागों के तीन पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन के लिए ओटीआर कराना अनिवार्य है।
आयोग ने चिकित्साधिकारी समेत अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। शुक्रवार को इनके लिए आवेदन भी शुरू हो गए। चिकित्सा एवं परिवार विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों में चिकित्साधिकारी के अलग-अलग पद हैं। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है।
हालांकि, ऑनलाइन फीस 12 अप्रैल तक ही जमा होगी। अभ्यर्थी फार्म में ऑनलाइन संशोधन 23 अप्रैल तक कर सकेंगे। आयोग की ओर से इसके अलावा क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, गन्ना विकास विभाग में संभागीय विख्यापन अधिकारी तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के एक-एक पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं।
