Search
Close this search box.

सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, की LOC रद्द करने की मांग

Share:

Former house manager of Sushant Singh Rajput Samuel Miranda seeks to quash Look Out Circular issued by CBI

 

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ जारी किए गए लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सीबीआई वर्तमान में राजपूत के पिता द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) की जांच कर रही है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Former house manager of Sushant Singh Rajput Samuel Miranda seeks to quash Look Out Circular issued by CBI

गौरतलब है कि के निधन के बाद सैमुअल मिरांडा को कानूनी जांच का सामना करना पड़ा और बाद में सितंबर 2020 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उन्हें अक्टूबर 2020 में जमानत दे दी गई। अब उन्होंने अपने खिलाफ जारी एलओसी को रद्द करने की मांग की है
Former house manager of Sushant Singh Rajput Samuel Miranda seeks to quash Look Out Circular issued by CBI

सैमुअल मिरांडा ने कथित तौर पर रिया चक्रवर्ती की मदद की थी और अपने नाम पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए सिम कार्ड खरीदा था। अपनी याचिका में, सैमुअल मिरांडा ने तर्क दिया कि चूंकि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ जारी एलओसी हाल ही में रद्द कर दी गई थी, इसलिए उनके साथ भी वही व्यवहार किया जाना चाहिए।
Former house manager of Sushant Singh Rajput Samuel Miranda seeks to quash Look Out Circular issued by CBI

सैमुअल ने बताया कि अपनी पत्नी और परिवार के साथ छुट्टियों के लिए विदेश यात्रा करना चाहते हैं। मिरांडा का दावा है कि उनके खिलाफ एलओसी मनमाना और अनुचित है और इसमें दिमाग के उचित प्रयोग का अभाव है। जांच में उनके सहयोग को ध्यान में रखते हुए और चार साल बाद भी कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं होने पर उनका मानना है कि एलओसी को रद्द कर दिया जाना चाहिए।
Former house manager of Sushant Singh Rajput Samuel Miranda seeks to quash Look Out Circular issued by CBI
मिरांडा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि एलओसी का अनिश्चितकालीन जारी होना अनुच्छेद 21 द्वारा गारंटीकृत विदेश यात्रा के उनके संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि हालांकि उनकी जमानत की शर्तें पहले से ही उन्हें एनडीपीएस अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश छोड़ने से रोकती हैं, लेकिन वह प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news