Search
Close this search box.

सीबीएसई ने स्कूलों से मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने को कहा, जीवन कौशल और कल्याण केंद्र होंगे विकसित

Share:

Life skills and wellness centers developed CBSE asks schools promote mental health

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों में जीवन कौशल और कल्याण केंद्र विकसित करने की तैयारी की है। बोर्ड ने स्कूलों को जीवन कौशल और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने को कहा है। इसी कड़ी में स्कूलों को यह कल्याण केंद्र स्थापित करने हैं। इनमें सीबीएसई किशोर सहकर्मी कार्यक्रम में चर्चा की गई गतिविधियों की योजना बनाई जाएगी। इस संबंध में बोर्ड ने स्कूलों को जानकारी भेजी है।

सीबीएसई के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विद्यार्थियों के समग्र विकास पर जोर देती है और इसे प्राप्त करने के लिए सीबीएसई ने जीवन कौशल, स्वास्थ्य और कल्याण शिक्षा को एक पाठ्यचर्या अभ्यास के रूप में एकीकृत किया है।

इसका उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास, पर्यावरण संवेदनशीलता और आजीवन सीखने की मानसिकता को बढ़ावा देना है। बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि वह छात्रों के बीच जीवन कौशल और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में जीवन कौशल और कल्याण केंद्र विकसित कर सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news