जॉर्डन के लिए एकमात्र गोल यजान अब्दुल्ला अलनैमत ने 67वें मिनट में किया। अफीफ ने टूर्नामेंट में आठ गोल किए। वह एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
अकरम अफीफ की हैट्रिक की मदद से कतर ने जॉर्डन को 3-1 से शिकस्त देकर एशिया कप फुटबाल का खिताब अपने नाम कर लिया। खास बात यह है कि अफीफ ने तीनों गोल पेनाल्टी पर किए। उन्होंने 22वें, 73वें और 90+5वें मिनट में गोल दागे।
वहीं, जॉर्डन के लिए एकमात्र गोल यजान अब्दुल्ला अलनैमत ने 67वें मिनट में किया। अफीफ ने टूर्नामेंट में आठ गोल किए। वह एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
अफीफ ने कहा, ‘मैंने पेनाल्टी पर गोल किए। मेरी टीम को मुझ पर भरोसा था। कतर आठवां मेजबान देश है जिसने यह टूर्नामेंट जीता है। वहीं, कतर की टीम मैच में और गोल कर सकती थी, लेकिन जॉर्डन के गोलकीपर यजीद ने दो गोल बचाकर उन्हें ऐसा करने नहीं दिया।’