यूपीएटीएस मामले के खुलासे में केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद लेगी। मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आतंकी हमला करने की साजिश रचने वालों में पन्नू के अलावा एक और खालिस्तानी आतंकी भी शामिल था। एटीएस को इसके पुख्ता सुराग मिले हैं, अब उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मदद भी लेगी, ताकि कनाडा से रची गई इस साजिश का खुलासा जल्द किया जा सके।
एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि खालिस्तानी आतंकी सुक्खा के अलावा दो अन्य मध्यस्थ पन्नू से बातचीत कराने में शामिल थे। उनके जरिये ही पन्नू ने अयोध्या में रेकी करने के लिए लोगों का बंदोबस्त करने को कहा था।
अभी तक शंकर लाल दुसाद की पन्नू से बातचीत होने का प्रमाण नहीं मिला है, इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पन्नू की आवाज का सैंपल लेने के लिए पंजाब पुलिस को पत्र भेज दिया गया है।