गंगा बैराज पर दरोगा को थप्पड़ मारने वाली महिला की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। आईआईटी और क्राइम ब्रांच के जरिये फेस आईडेंटीफिकेशन एप, गूगल फेस इमेज समेत सोशल मीडिया के माध्यम से महिला का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
कानपुर में गंगा बैराज पर सड़क के बीच स्कूटी खड़ी कर बच्चे के साथ रील बना रही युवती को दरोगा ने टोका तो उनसे भिड़ गई। गालीगलौज करते हुए थप्पड़ जड़ दिए। भीड़ जुटने पर युवती बिना नंबर की स्कूटी पर बैठी और बच्चे को लेकर वहां से चली गई। कोहना थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उस तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
गंगा बैराज पर रविवार को घूमने आने वालों की भीड़ रहती है। शाम को बैराज पर एक्सीडेंट होने पर कोहना थाने की गंगा बैराज चौकी प्रभारी पवन सिंह दलबल के साथ वहां पहुंचे। सड़क पर खड़े वाहनों और लोगों को किनारे करना शुरू किया। इस दौरान एक महिला युवती स्कूटी खड़ी कर बच्ची व बच्चे के साथ रील बनाने लगी। चौकी प्रभारी ने उसे समझाकर स्कूटी को सड़क से हटाने के लिए कहा।
इसके बाद आगे निकल गए। जब लौटे तो युवती वहीं खड़ी होकर रील बनाते नजर आई। चौकी प्रभारी ने महिला से सख्त लहजे में बिना नंबर स्कूटी हटाने व गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। इस पर वह भड़क गई और चौकी प्रभारी को थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि चेकिंग के दौरान बिना नंबर स्कूटी रोकने के दौरान युवती गिर गई थी।
युवती ने कहा- थाने चल तुझे बताती हूं