Search
Close this search box.

ऐसे तूफानी बाज़ार में भी पीछे रह गए ये धुरंधर स्टॉक, 52 सप्ताह के निचले स्तर के पास हैं, क्या ट्रेड बनता है

Share:

कुछ स्टॉक हैं, जिनके नाम बड़े हैं लेकिन वह अपने 52 वीक लो के पास ही ट्रेड कर रहे हैं. मानों उनसे निवेशक पूछ रहे हों कि कब आएगी इन स्टॉक में तेजी? कब आएगा इनमें जोश?

ऐसे तूफानी बाज़ार में भी पीछे रह गए ये धुरंधर स्टॉक, 52 सप्ताह के निचले स्तर के पास हैं, क्या ट्रेड बनता है
भारतीय शेयर बाजार इस समय अपनी नई ऊंचाइयों पर ट्रेड कर रहे हैं. लगभग हर सेक्टर में बहार है. निवेशक इस बात की खुशी मना रहे हैं कि उनका निवेश बाजार में बढ़ रहा है, लेकिन साथ ही कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिनके नाम बड़े हैं लेकिन वह अपने 52 वीक लो के पास ही ट्रेड कर रहे हैं. मानों उनसे निवेशक पूछ रहे हों कि कब आएगी इन स्टॉक में तेजी? कब आएगा इनमें जोश?

देखते हैं ऐसे स्टॉक जो तेजी वाले बाजार में भी अपने 52 वीक के लो पास ही ट्रेड कर रहे हैं. क्या इनमें कोई ट्रेड बनता है?

HDFC Bank Ltd

ऐसे स्टॉक में सबसे पहला नाम एचडीएफसी बैंक का है. यह बड़ा नाम है, क्योंकि एचडीएफसी बैंक निफ्टी 50 का सबसे ज्यादा वैटेज वाला स्टॉक है. निफ्टी 50 में एचडीएफसी का वैटेज 13.69% है. अगर बात करें पिछले 5 साल के रेवेन्यू ग्रोथ की तो एचडीएफसी बैंक में 15% की दर से अपने रेवेन्यू को बढ़ाया है और पिछले 5 साल में इक्विटी पर रिटर्न की बात करें तो यहां 16 प्रतिशत है.

लेकिन साथ ही यह भी है कि एचडीएफसी बैंक का शेयर अपने 52 वीक लो से 1 2.39 प्रतिशत दूर है. इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक के रिजल्ट्स है और रिजल्ट्स के बाद इस दूरी में फर्क आ सकता है.

Fine Organic Industries Ltd

इसी श्रेणी में दूसरा नाम फाइन ऑर्गेनिक इंडस्टरीज लिमिटेड है. इसका मार्केट कैप 14432.57 करोड़ रुपए है. पिछले 5 साल में इसका रेवेन्यू ग्रोथ 28.78% है. इसका पांच साल में रिटर्न ऑन इक्विटी 31.57 रहा है. यह स्टॉक अपने 52 वीक लो से 17.31 % दूर है.

SRF Ltd

इसी तरह श्रेणी में अगला नाम एसआरएफ लिमिटेड का है. इसका मार्केट कैप है 68926 करोड़ रुपए है. इसकी अगर पिछले 5 सालों में हिस्टोरिकल रेवेन्यू ग्रोथ देखें तो यह 21.24% है. इस तरह से पिछले 5 साल में इक्विटी पर उसने 24.52% रिटर्न दिया है. यह स्टॉक अपने 52 वीक लो से 14.90% दूर है.

SBI Cards and Payment Services Ltd

इस श्रेणी में अगला स्टॉक एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड है. इसका मार्केट कैप 72480.98 करोड़ रुपए है. पिछले 5 सालों में एसबीआई कार्ड का रेवेन्यू ग्रोथ 21.61% रहा है. पिछले 5 सालों में ही रिटर्न ऑन इक्विटी 42.52% है और यह स्टॉक अपने 52 को से 10.23% दूर है.

Sterlite Technologies Ltd

स्टरलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड भी एक ऐसा ही स्टॉक है, जो अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर के करीब है. इसका मार्केट कैप 5872.04 करोड़ों रुपए है. पिछले 5 सालों में इसका रेवेन्यू ग्रोथ 16.73% रहा है. इसी तरह से पिछले 5 सालों में इसमें इक्विटी पर 16.47% रिटर्न दिया है. यह स्टॉक अपने 52 वीक लो से 16.00% दूर है.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news