Search
Close this search box.

इन दो शेयर को खरीदते ही आएगी आपकी मौज, अमीर बनने के लिए यह सलाह दे रहे ओशो कृष्णन

Share:

एंजल वन के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट ओशो कृष्णन ने कहा है कि आप आज बाल कृष्णा इंडस्ट्रीज और EIL के शेयर खरीद कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

osho-krishnan-1200

ओशो कृष्णन ने कहा है कि आप आज बाल कृष्णा इंडस्ट्रीज के शेयर खरीद कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत मजबूती पर हुई है. शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 400 अंक की तेजी पर 72100 के लेवल से ऊपर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 153 अंक की तेजी पर 21800 के लेवल पर खुला था. शुरुआती कामकाज में तेजी दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो इनमें इंफोसिस के शेयर में करीब 5 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी जबकि डॉक्टर रेड्डीज, एसबीआई लाइफ और एचयूएल के शेयर कमजोरी पर कामकाज कर रहे थे.

गुरुवार को शेयर बाजार के कामकाज की समाप्ति एक बार फिर तेजी के साथ हुई थी. बीएसई सेंसेक्स 63 अंक की तेजी पर 71721 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29 अंक की तेजी पर 21648 के लेवल पर बंद होने में सफल रहा.

शुक्रवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत तेजी पर हुई है. एंजल वन के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट ओशो कृष्णन ने कहा है कि आप आज बाल कृष्णा इंडस्ट्रीज के शेयर खरीद कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ओशो कृष्णन ने निवेशकों को सलाह दी है कि बाल कृष्णा इंडस्ट्रीज के शेयर 2680 या 2700 रुपए के लेवल के आसपास खरीदा जा सकता है. इसका टारगेट 2800 और 2820 रुपए तक देखा जा सकता है. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयरों में आपको 2625 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

इसके साथ ही ओशो कृष्णन ने इंजीनियर्स इंडिया के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. ओशो कृष्णन ने कहा है कि इंजीनियर्स इंडिया के शेयर 230 रुपए के लेवल तक जा सकते हैं. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में आपको 195 का स्टॉपलॉस लगाने की जरूरत है.

ओशो कृष्णन ने कहा है कि अगर बात रिलायंस इंडस्ट्रीज की करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने गुरुवार को एक टेक्निकल सेटअप बनाया है, यहां से इसमें अच्छा ब्रेकआउट देखा जा सकता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर के आसपास घूम रहे हैं और यहां से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी सेफ रिकवरी देखी जा सकती है. वीकली चार्ट पर तेजी के कैन्डल बना रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ₹2560-2580 के लेवल से तेजी दिखा रहे हैं और लगातार नई ऊंचाई बना रहे हैं. ओशो कृष्णन ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी आने वाले कुछ समय में आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news