एक शख्स कड़ाके की ठंड में साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. वो साइकिल से सौ या दो सौ किलोमीटर की यात्रा नहीं बल्कि पूरे 1100 किमी का सफर तय करेंगे…
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक है. 22 जनवरी को लेकर राम भक्तों में गजब का उत्साह है. श्रद्धालु अलग-अलग तरीके से राम नगरी पहुंचकर अपने भाव को प्रकट कर रहे हैं. इसी क्रम में एक शख्स कड़ाके की ठंड में साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. वो साइकिल से सौ या दो सौ किलोमीटर की यात्रा बल्कि पूरे 1100 किमी का सफर तय करेंगे
इस शख्स का नाम मनोज कुमार सिंह है. मनोज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले तक अहमदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या जाने के लिए वो वापस लौट आए हैं.
सबसे पहले मनोज साइकिल से बागेश्वर धाम (छतरपुर) पहुंचेंगे और फिर वहां से अयोध्या के लिए निकलेंगे. इस दौरान वो करीब 1100 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. 20 से 21 तारीख के बीच मनोज रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. अभी औरैया जिले पहुंचे हैं. जहां कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी साइकिल यात्रा का स्वागत किया है.