Search
Close this search box.

ई-वाहनों की बिक्री में 49 फीसदी उछाल; एचडीएफसी और यूको बैंक ने महंगा किया कर्ज

Share:

ई-वाहनों की बिक्री में 49 फीसदी उछाल; एचडीएफसी और यूको बैंक ने महंगा किया कर्ज

एचडीएफसी बैंक ने कुछ अवधि के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित उधार दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। इस कदम से बैंक के ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी। 

Business Updates 49 percent jump in sales of e-vehicles HDFC and UCO Bank made loans expensive

देश में ई-वाहनों की बिक्री 2023 में सालाना आधार पर 49.25 फीसदी बढ़कर 15,29,947 इकाई पहुंच गई। 2022 में देशभर में कुल 10,25,063 ई-वाहन बिके थे। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल ई-दोपहिया वाहनों की बिक्री 36.09 फीसदी बढ़कर 8,59,376 इकाई पहुंच गई। इससे पिछले साल कुल 6,31,464 ई-दोपहिया वाहन बिके थे।

इस अवधि के दौरान देशभर में कुल 5,82,793 ई-तिपहिया वाहन बिके। यह आंकड़ा 2022 में बिके 3,52,710 ई-तिपहिया वाहनों की तुलना में 65.23 फीसदी अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में ई-यात्री  वाहनों की बिक्री 114.71 फीसदी बढ़कर 82,105 इकाई पर पहुंच गई। 2022 में यह आंकड़ा 38,240 इकाई रहा था। ई-वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 114.16 फीसदी बढ़ी है। 

एचडीएफसी और यूको बैंक ने महंगा किया कर्ज
एचडीएफसी बैंक ने कुछ अवधि के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित उधार दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। इस कदम से बैंक के ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी।  नई दरें 8 जनवरी, 2024 से लागू हो गई हैं। बैंक ने एक महीने की अवधि वाले कर्ज पर एमसीएलआर को 8.75 फीसदी से बढ़ाकर 8.80 फीसदी कर दिया है। उधर, यूको बैंक ने एक साल की अवधि वाले कर्ज की दर को 8.75 फीसदी से बढ़ाकर 8.80 फीसदी कर दिया है।

पीएफसी को वित्त कंपनी के गठन की मिली मंजूरी
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) को गुजरात के गिफ्ट सिटी में वित्त कंपनी के गठन की आरबीआई से मंजूरी मिल गई है। कंपनी की चेयरपर्सन व एमडी परमिंदर चोपड़ा ने कहा कि नई इकाई पीएफसी के लिए नए कारोबारी अवसर पेश करेगी। 

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 9 फीसदी बढ़ी
टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री दिसंबर तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 3,38,177 इकाई पहुंच गई। इसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है। इस अवधि में कुल 1,01,043 जगुआर लैंड रोवर बिके, जो सालाना आधार पर 27 फीसदी ज्यादा है।

टाटा स्टारबक्स खोल सकती है 1,000 स्टोर
पेय पदार्थ से जुड़ी कंपनी टाटा स्टारबक्स की 2028 तक 1,000 स्टोर खोलने की योजना है। अभी उसके 390 स्टोर हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, कंपनी की हर तीन दिन में एक नया स्टोर खोलने के साथ टियर-2 और टियर-3 शहरों में उतरने की योजना है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news