उत्तर प्रदेश में शिमला जैसी सर्दी पड़ रही है.पूर्व से लेकर पश्चिम तक बारिश और कोहरे का कहर लगातार बना हुआ है. शीत लहर की वजह से भी लगातार ठंड बढ़ रही है. हालांकि प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से निकल रही हल्की धूप की वजह से लोगों को सर्दी से काफी हद तक राहत मिली है, लेकिन इसी बीच लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मुताबिक प्रदेश में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट होगी. लगभग दो से तीन डिग्री की गिरावट न्यूनतम तापमान में होगी. जिससे लोगों को रात के वक्त ठंड और सताएगी जबकि दिन के वक्त निकलने वाला कोहरा और शीत लहर भी लोगों को परेशान करेगा. हालांकि दोपहर बाद हल्की धूप खिलने से थोड़ी राहत रहेगी.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल सर्दी और कोहरे के बीच बारिश का डबल अटैक अभी प्रदेश में जारी रहेगा.
सौरव पाल/मथुरा : उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का कहर जारी है. शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. जिला प्रशासन ने एक बार फिर से स्कूलों को ठंड और शीतलहर के चलते बंद करने का आदेश जारी किया है. यह फैसला नर्सरी से लेकर 8 वीं तक के सभी स्कूलों के लिए लिया गया है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह के आदेश पर 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.