Search
Close this search box.

जूनियर महमूद की खराब तबीयत की खबर मिलते ही उनसे मिलने पहुंचे जॉनी लीवर, वीडियो हुआ वायरल

Share:

अभिनेता जूनियर महमूद को लेकर बीते दिन सामने आई एक रिपोर्ट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी। रिपोर्ट में दावा किया गया कि जूनियर महमूद अस्पताल में भर्ती हैं, और उनकी हालत बेहद नाजुक है। हालांकि, अमर उजाला ने तफ्तीश की और महमूद को अपना भाई मानने वाले सलाम काजी से बात की तो उन्होंने कहा, ‘जूनियर महमूद के पेट में ट्यूमर है। उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल काफी बढ़ गया था, जिसके कारण उनका वजन 20 किलो कम हो गया है, लेकिन वह पहले से ही स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और उनसे मिलने आने वाले लोगों से अच्छे से बात कर रहे हैं।’ वहीं, महमूद की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही दिग्गज कॉमेडियन-अभिनेता जॉनी लीवर उनसे मिलने पहुंचे, जिसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

जूनियर महमूद से मिले जॉनी लीवर     

एक वायरल वीडियो में, कॉमेडी के दिग्गज जॉनी लीवर ने बीमार अनुभवी अभिनेता से उनके आवास पर मुलाकात की, चिंता व्यक्त की और इस चुनौतीपूर्ण समय में समर्थन की पेशकश की। वीडियो में नजर आ रहा है कि जॉनी लीवर ने बातचीत के दौरान प्रेरणा प्रदान की, जब जूनियर महमूद कमजोर दिखाई दे रहे थे, और बिस्तर पर लेटे हुए थे।

 

 

अमर उजाला ने उठाया सच से पर्दा

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट ताबड़तोड़ वायरल हुई जिसमें बताया गया था कि महमूद लीवर कैंसर से पीड़ित हैं, और उनकी हालत देखते हुए डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी से मना कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया था कि अब बहुत देर हो चुकी है, और सिर्फ प्रार्थनाएं ही कुछ चमत्कार दिखा सकती हैं। हालांकि, जब इस वायरल रिपोर्ट की अमर उजाला ने तफ्तीश की तो सच्चाई कुछ और ही निकली।

जल्द होगा ऑपरेशन

उमर उजाला की तफ्तीश में पता चला कि महमूद की तबीयत खराब है, लेकिन उनकी हालत उतनी भी गंभीर नहीं है, जितनी की सोशल मीडिया पर वायरल रिपोर्ट्स में बताई जा रही हैं। हमनें बताया कि महमूद अब घर वापस आ चुके हैं, और जल्द ही ऑपरेशन करके उनका ट्यूमर बाहर निकाल दिया जाएगा। जानकारी हो कि जूनियर महमूद, जिनका जन्म नईम सैय्यद के रूप में हुआ, ने बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया और बाद में मराठी फिल्मों का निर्देशन करना शुरू कर दिया। 265 फिल्मों की फिल्मोग्राफी के साथ, उन्हें ब्रह्मचारी (1968), मेरा नाम जोकर (1970), परवरिश (1977), और दो और दो पांच (1980) में उनकी भूमिकाओं के लिए पहचान मिली। उन्हें जूनियर महमूद नाम खुद महान अभिनेता महमूद ने दिया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news