Search
Close this search box.

राज कुंद्रा की ‘यूटी 69′ पर भारी पड़ी ’12वीं फेल’, ‘आंख मिचोली’-‘द लेडीकिलर’ का ऐसा रहा हाल

Share:

शुक्रवार को सिनेमाघर कुछ नई फिल्मों से गुलजार हुआ, लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्में बॉक्स ऑफिस को रोशन नहीं कर पाई। शुक्रवार को राज कुंद्रा की ‘यूटी 69’ से लेकर ‘हुकुस बुकुस’, ‘लकीरें’, ‘थ्री ऑफ अस’, ‘लेडीकिलर’ समेत परेश रावल और मृणाल ठाकुर की ‘आंख मिचोली’ जैसी छह फिल्में रिलीज हुई। हालांकि, पहले दिन कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर मायूसी छा गई। वहीं विक्रांत मैसी की ’12वीं’ फेल ने नई फिल्मों को जबर्दस्त पटखनी देते हुए अच्छी कमाई की। कंगना की ‘तेजस’ और दलपति विजय की ‘लियो’ का हाल बेहाल रहा। चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
Friday box office report 12th fail UT 69 leo tejas Three Of Us ladykiller Hukus Bukus Aankh Micholi lakeerein

यूटी 69
सबसे पहले बात करते हैं राज कुंद्रा की फिल्म ‘यूटी 69’ की कमाई के बारे में। यह फिल्म शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के जेल में बिताए दिनों के अनुभव पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए राज ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा, लेकिन उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही लड़खड़ा गई। तीन नवंबर को रिलीज हुई ‘यूटी 69’ पहले दिन ही लाखों में सिमट गई। फिल्म ने 10 लाख रुपये की कमाई करते हुए अपना खाता खोला।

Friday box office report 12th fail UT 69 leo tejas Three Of Us ladykiller Hukus Bukus Aankh Micholi lakeerein

हुकुस बुकुस
अरुण गोविल और दर्शील सफारी की ‘हुकुस बुकुस’ भी राज की ‘यूटी 69’ के साथ ही तीन नवंबर को रिलीज हुई। पहले दिन की कमाई के मामले में यह फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। यह फिल्म एक पिता और बेटे के बिगड़े रिश्ते और उनके सिद्धांतों की कहानी दिखाती है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ‘हुकुस बुकुस’ ने आठ लाख रुपये की कमाई की।

Friday box office report 12th fail UT 69 leo tejas Three Of Us ladykiller Hukus Bukus Aankh Micholi lakeerein

द लेडीकिलर
तीन नवंबर को अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘द लेडीकिलर’ ने भी दस्तक दी। शुक्रवार को रिलीज हुई सभी फिल्मों की कमाई के मामले में ‘द लेडीकिलर’ सबसे नीचे पायदान पर है। पहले दिन यह फिल्म करोड़ तो क्या, बल्कि लाख रुपये तक का आंकड़ा नहीं छू पाई। अजय बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा। रिलीज के साथ ही फिल्म फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हो गई है। पहले दिन ‘द लेडीकिलर’ ने महज 32 हजार रुपये की कमाई की।
Friday box office report 12th fail UT 69 leo tejas Three Of Us ladykiller Hukus Bukus Aankh Micholi lakeerein

थ्री ऑफ अस
तीन नवंबर को रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में ‘थ्री ऑफ अस’ भी शामिल है। शेफाली शाह, जयदीप अहलावत और स्वानंद किरकिरे की फिल्म भी पहले दिन लाखों में सिमट गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 10 करोड़ के बजट में बनी है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘थ्री ऑफ अस’ ने 10 लाख रुपये की कमाई के साथ अपना खाता खोला।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news