शुक्रवार को सिनेमाघर कुछ नई फिल्मों से गुलजार हुआ, लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्में बॉक्स ऑफिस को रोशन नहीं कर पाई। शुक्रवार को राज कुंद्रा की ‘यूटी 69’ से लेकर ‘हुकुस बुकुस’, ‘लकीरें’, ‘थ्री ऑफ अस’, ‘लेडीकिलर’ समेत परेश रावल और मृणाल ठाकुर की ‘आंख मिचोली’ जैसी छह फिल्में रिलीज हुई। हालांकि, पहले दिन कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर मायूसी छा गई। वहीं विक्रांत मैसी की ’12वीं’ फेल ने नई फिल्मों को जबर्दस्त पटखनी देते हुए अच्छी कमाई की। कंगना की ‘तेजस’ और दलपति विजय की ‘लियो’ का हाल बेहाल रहा। चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
यूटी 69
सबसे पहले बात करते हैं राज कुंद्रा की फिल्म ‘यूटी 69’ की कमाई के बारे में। यह फिल्म शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के जेल में बिताए दिनों के अनुभव पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए राज ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा, लेकिन उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही लड़खड़ा गई। तीन नवंबर को रिलीज हुई ‘यूटी 69’ पहले दिन ही लाखों में सिमट गई। फिल्म ने 10 लाख रुपये की कमाई करते हुए अपना खाता खोला।
हुकुस बुकुस
अरुण गोविल और दर्शील सफारी की ‘हुकुस बुकुस’ भी राज की ‘यूटी 69’ के साथ ही तीन नवंबर को रिलीज हुई। पहले दिन की कमाई के मामले में यह फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। यह फिल्म एक पिता और बेटे के बिगड़े रिश्ते और उनके सिद्धांतों की कहानी दिखाती है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ‘हुकुस बुकुस’ ने आठ लाख रुपये की कमाई की।
द लेडीकिलर
तीन नवंबर को अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘द लेडीकिलर’ ने भी दस्तक दी। शुक्रवार को रिलीज हुई सभी फिल्मों की कमाई के मामले में ‘द लेडीकिलर’ सबसे नीचे पायदान पर है। पहले दिन यह फिल्म करोड़ तो क्या, बल्कि लाख रुपये तक का आंकड़ा नहीं छू पाई। अजय बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा। रिलीज के साथ ही फिल्म फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हो गई है। पहले दिन ‘द लेडीकिलर’ ने महज 32 हजार रुपये की कमाई की।
थ्री ऑफ अस
तीन नवंबर को रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में ‘थ्री ऑफ अस’ भी शामिल है। शेफाली शाह, जयदीप अहलावत और स्वानंद किरकिरे की फिल्म भी पहले दिन लाखों में सिमट गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 10 करोड़ के बजट में बनी है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘थ्री ऑफ अस’ ने 10 लाख रुपये की कमाई के साथ अपना खाता खोला।
आंख मिचोली
‘आंख मिचोली’ एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कई सितारों की भरमार है। फिल्म ‘आंख मिचोली’ में परेश रावल, शरमन जोशी, अभिमन्यु दसानी, मृणाल ठाकुर, दिव्या दत्ता, विजय राज, दर्शन जरीवाला, अभिषेक बनर्जी जैसे कई सितारे हैं। मल्टी स्टारर फिल्म अपने नाम की तरह ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में आंख मिचोली खेलती नजर आई। तमाम सितारे दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रहे। फिल्म ने पहले दिन 20 लाख रुपये की कमाई की। हालांकि, शुक्रवार को रिलीज हुई सभी फिल्मों में ‘आंख मिचोली’ का कलेक्शन सबसे ज्यादा है।
लकीरें
आशुतोष राणा और बिदिता बाग की फिल्म ‘लकीरें’ ने भी तीन नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। दुर्गेश पाठक के निर्देशन में बनी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म मैरिटल रेप पर केस पर आधारित है। बजट के मुकाबले फिल्म की शुरुआत पहले दिन ठीक-ठाक हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म छह करोड़ रुपये की बजट में बनी हुई है। फिल्म ने पहले दिन सधी हुई शुरुआत करते हुए 12 लाख रुपये की कमाई की।
12वीं फेल
विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ का जादू अब तक बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। कंगना की फिल्म ‘तेजस’ के साथ मुकाबले के बावजूद यह फिल्म अब तक मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इतना ही नहीं, ’12वीं फेल’ शुक्रवार को रिलीज हुई सभी फिल्मों पर भी बहुत भारी पड़ी है। आठवें दिन ’12वीं फेल’ ने 1.70 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 14.74 करोड़ रुपये हो चुका है।
लियो
दलपति विजय की ‘लियो’ ने दमदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर कदम जमाया था। दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आई और इसने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार किया। हालांकि, गुजरते समय के साथ अब ‘लियो’ की रफ्तार थमने लगी है। लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर 16 दिन का सफर तय कर चुकी है, तीसरे शुक्रवार भी ‘लियो’ की कमाई में गिरावट आई। 16वें दिन लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी लियो ने 2.20 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 319.80 करोड़ रुपये हो चुका है।
तेजस
कंगना रणौत की ‘तेजस’ 27 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म पहले दिन से ही कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। हफ्ते भर में ही कंगना की फिल्म का दम निकल चुका है। ‘तेजस’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी, जिसका जोरदार प्रचार किया गया था। इसके बाद भी यह दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही। आठवें दिन ‘तेजस’ ने महज 10 लाख रुपये की कमाई की। वहीं अब फिल्म का कुल कलेक्शन 5.60 करोड़ रुपये हो गया है।
टाइगर नागेश्वर राव
रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई शुरुआत की थी। दर्शकों का यह फिल्म पसंद भी आई। हालांकि, बीतते समय के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। दूसरे शुक्रवार ही बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का दम निकल गया है। 15वें फिल्म ने 20 लाख रुपये की कमाई की। वहीं अब फिल्म का कुल कलेक्शन 36.24 करोड़ रुपये हो चुका है।