बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की भिडंत देखने को मिल रही है। इस भिड़ंत में साउथ की फिल्मों का ही दबदबा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां सुपरस्टार दलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ ने अपने पहले हफ्ते में 264.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को रिलीज हुई कंगना रणौत की ‘तेजस’ ने चार दिनों में ही घुटने टेक दिए हैं और विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ का हाल भी बेहाल ही है। हालांकि, अब ‘लियो’ और ‘टाइगर नागेश्वर राव’ की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। चलिए जानते हैं सोमवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया…

तेजस
कंगना रणौत की ‘तेजस’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। भारतीय वायु सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म से कंगना के साथ ही लोगों को भी काफी उम्मीदें थी, लेकिन ‘तेजस’ उन पर खरा उतरने में नाकाम रही है। फिल्म ने पहले दिन से खराब प्रदर्शन किया है, जिसका नतीजा था कि कंगना ने खुद दर्शकों से थिएटर में ‘तेजस’ देखने जाने की अपील की। हालांकि, इसका भी कोई असर नहीं हुआ और फिल्म का कलेक्शन महज चार दिनों में ही लाखों में पहुंच गया है। मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल होते हुए ‘तेजस’ ने महज 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल कारोबार 4.25 करोड़ रुपये हो गया है।
कंगना रणौत की ‘तेजस’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। भारतीय वायु सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म से कंगना के साथ ही लोगों को भी काफी उम्मीदें थी, लेकिन ‘तेजस’ उन पर खरा उतरने में नाकाम रही है। फिल्म ने पहले दिन से खराब प्रदर्शन किया है, जिसका नतीजा था कि कंगना ने खुद दर्शकों से थिएटर में ‘तेजस’ देखने जाने की अपील की। हालांकि, इसका भी कोई असर नहीं हुआ और फिल्म का कलेक्शन महज चार दिनों में ही लाखों में पहुंच गया है। मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल होते हुए ‘तेजस’ ने महज 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल कारोबार 4.25 करोड़ रुपये हो गया है।

12वीं फेल
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ’12वीं फेल’ को समीक्षकों से लेकर बड़े-बड़े स्टार्स तक से शानदार रिव्यू मिले। फिल्म से बतौर निर्देशक पूरे तीन साल बाद वापसी कर रहे विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी शानदार कलाकारी दिखाई है। लेकिन फिर भी विक्रांत मेसी स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। वीकएंड पर आए उछाल के बाद एक बार फिर सोमवार को फिल्म का कलेक्शन गिर गया। ’12वीं फेल’ ने चौथे दिन 1.20 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो वह 7.84 करोड़ रुपये हो गया है।
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ’12वीं फेल’ को समीक्षकों से लेकर बड़े-बड़े स्टार्स तक से शानदार रिव्यू मिले। फिल्म से बतौर निर्देशक पूरे तीन साल बाद वापसी कर रहे विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी शानदार कलाकारी दिखाई है। लेकिन फिर भी विक्रांत मेसी स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। वीकएंड पर आए उछाल के बाद एक बार फिर सोमवार को फिल्म का कलेक्शन गिर गया। ’12वीं फेल’ ने चौथे दिन 1.20 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो वह 7.84 करोड़ रुपये हो गया है।

गणपत
टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘गणपत’ इस साल की फ्लॉप हुई फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही दर्शकों के लिए तरस रही है और अब दूसरे हफ्ते में आलम यह है कि ‘गणपत’ की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पहले हफ्ते में 11.8 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने दूसरे सोमवार को महज 10 लाख रुपये का कारोबार किया। ‘गणपत’ का कुल कलेक्शन 12.40 करोड़ रुपये हो गया है।
टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘गणपत’ इस साल की फ्लॉप हुई फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही दर्शकों के लिए तरस रही है और अब दूसरे हफ्ते में आलम यह है कि ‘गणपत’ की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पहले हफ्ते में 11.8 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने दूसरे सोमवार को महज 10 लाख रुपये का कारोबार किया। ‘गणपत’ का कुल कलेक्शन 12.40 करोड़ रुपये हो गया है।

लियो
साउथ सुपरस्टार दलपति विजय और संजय दत्त की एक्शन एंटरटेनर ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘लियो’ ने पहले हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए ‘जेलर’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन अब दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में भी गिरावट देखी गई। फिल्म ने 12वें दिन 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसके साथ ही इसका कुल कारोबार 307.95 करोड़ रुपये हो गया है।
साउथ सुपरस्टार दलपति विजय और संजय दत्त की एक्शन एंटरटेनर ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘लियो’ ने पहले हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए ‘जेलर’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन अब दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में भी गिरावट देखी गई। फिल्म ने 12वें दिन 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसके साथ ही इसका कुल कारोबार 307.95 करोड़ रुपये हो गया है।
