Search
Close this search box.

अक्षय कुमार की मां का रोल अदा कर आज तक पछताती हैं शेफाली? बोलीं- अब कभी यह भूमिका नहीं करूंगी

Share:

शेफाली शाह ने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में अच्छी पहचान हासिल की है। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच शेफाली 2005 में आई फिल्म ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ में अपने किरदार को लेकर बात करती नजर आईं। बता दें कि 2005 में आई इस फिल्म में शेफाली ने अक्षय कुमार की मां का रोल अदा किया था। वह अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका में थीं। उम्र में अभिनेत्री अक्षय कुमार से काफी छोटी हैं, लेकिन फिल्म में उन्हें मां की भूमिका दी गई, इसे लेकर शेफाली ने अब जाकर प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में एक मीडिया वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान शेफाली शाह के फिल्म ‘वक्त’ में निभाए गए किरदार का जिक्र छिड़ा। इस पर शेफाली शाह ने कहा कि यह किरदार अदा करने की वजह थी। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि, ‘मैं अब कभी जिंदगी में अक्षय कुमार की मां का रोल अदा नहीं करूंगी’।

शेफाली शाह ने ‘वक्त’ में अक्षय की मां का रोल अदा किया तो वहीं, ‘डार्लिंग्स’ में एक ऐसी महिला का रोल किया जिसके प्रति 23 वर्षीय लड़के का आकर्षण है। तब से अब तक उनके किरदारों में गजब का बदलाव आया है। शेफाली से जब पूछा गया कि इन वर्षों में क्या सेट पर यह स्पष्ट लगा कि एजेंडा निर्धारित था और पूरा प्रोडक्शन इसी के ईर्द-गिर्द रहा? या ओटीटी के आने के बाद यह बदलाव आया है? इसका शेफाली ने काफी अच्छा जवाब दिया।

Shefali Shah on Her Role In Waqt The Race Against Time says I will never play Akshay Kumar mother ever again

शेफाली ने कहा, ‘मुझे शानदार लोगों के साथ काम करने में काफी मजा आया है। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रही हूं, क्योंकि यह पॉलिटिकली करेक्ट है, बल्कि हकीकत में मैंने ऐसे निर्देशक या एक एक्टर के साथ काम किया था, जो बेहद आक्रामक रहे। लेकिन, मैंने ऐसे निर्देशकों के साथ भी काम किया है, जो सोचते हैं कि कोई कलाकार सिर्फ एक एक्टर नहीं है, बल्कि वह सहयोगी होते हैं’।

Shefali Shah on Her Role In Waqt The Race Against Time says I will never play Akshay Kumar mother ever again

बता दें कि शेफाली शाह को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 में बेस्ट एक्ट्रेस श्रेणी में नामांकन मिला है। यह नॉमिनेशन उन्हें सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 2’ में अपनी भूमिका के लिए मिला है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शेफाली की फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ तीन नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news