Search
Close this search box.

KCR के लिए रेवड़ियां ताकत और कमजोरी भी, भाजपा ने हिंदुत्व और जातीय समीकरण को बनाया हथियार

Share:

विधानसभा चुनाव में सरकार की लोकलुभावन योजनाओं की भरमार सत्तारूढ़ टीआरएस की ताकत व कमजोरी दोनों है। खासतौर से मुसलमान केंद्रित कुछ योजनाओं को तुष्टीकरण से जोड़ कर भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया है।

Telangana Election KCR eye on third term with freebies, BJP focus on Hindutva and caste equation congress

महज नौ साल पहले अस्तित्व में आए तेलंगाना विधानसभा चुनाव की जंग दिलचस्प मोड़ पर है। त्रिकोणीय मुकाबले में जहां भाजपा हिंदुत्व और जातीय समीकरण को हथियार बना कर दक्षिण के एक और राज्य की मुख्य ताकत बनना चाहती है, वहीं सत्तारूढ़ टीआरएस को अपने दस साल के कार्यकाल में हर वर्ग के लिए शुरू की गई लोकलुभावन योजनाओं के जरिये जीत की हैट्रिक का भरोसा है। पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस राज्य में अपना खोया आधार हासिल करने के लिए जद्दोजहद कर रही है।

विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) सरकार की लोकलुभावन योजनाओं की भरमार सत्तारूढ़ टीआरएस की ताकत और कमजोरी दोनों है। खासतौर से मुसलमान केंद्रित कुछ योजनाओं को तुष्टीकरण से जोड़ कर भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने राज्य में प्रभावशाली जातियों मसलन मुन्नरकापू, रेड्डी सहित अन्य पिछड़ी जातियों को साधने के लिए इस वर्ग के नेताओं को राज्य और केंद्र में तरजीह दी है। जबकि टीआरएस एआईएमआईएम के साथ गठबंधन के जरिये अल्पसंख्यक मतों को अपने पक्ष में बनाए रखना चाहती है। प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंथ रेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस भी जोर लगा रही है।

हर वर्ग के लिए योजना
दस साल के कार्यकाल में केसीआर ने अल्पसंख्यक, दलित, छात्र, किसान, ओबीसी को साधने के लिए योजनाओं की बौछार कर दी है। केसीआर के पास किसानों को साधने के लिए मुफ्त बिजली और कृषि ऋण माफी की योजना है तो बेरोजगारों के लिए एक लाख की आर्थिक सहायता योजना। सरकार गृह लक्ष्मी योजना के तहत तीन लाख रुपये आर्थिक सहायता दे रही है। दलितों के लिए रायशु बंधु योजना है।

जातीय समीकरण पर ध्यान
राज्य में ओबीसी मतदाताओं की संख्या 50% से ज्यादा है जबकि अल्पसंख्यकों की आबादी 14% है। ओबीसी में मुन्नरकापू और रेड्डी की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके अलावा केसीआर के स्वजातीय वेमला बिरादरी भी प्रभावशाली हैं। भाजपा ने मुन्नरकापू बिरादरी को साधने के लिए बंदी संजय का कद बढ़ाया है, जबकि रेड्डी बिरादरी को साधने के लिए जी किशन रेड्डी को केंद्र में मंत्री बनाया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news