जम्मू-कश्मीर राज्य के पांच अगस्त 2019 को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने और वहां से अनुच्छेद-370 खत्म किए जाने के बाद से चुनाव नहीं हुए हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में चुनाव कराने का फैसला सुरक्षा की स्थितियों और अन्य कारकों को ध्यान में रखकर सही समय पर लिया जाएगा। सीईसी ने कहा, जब भी आयोग को समय सही लगेगा वहां चुनाव कराए जाएंगे। हालांकि, आयोग की ओर से बेवारी पूरी है।
आपराधिक छवि वा प्रत्याशी क्यों उतारा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, उम्मीदवारों को अब आपराधिक पृष्ठभूमि को जानकारी ईसीआइ के केवाईसी ऐप और हलफनामे के साथ ईसीआई(डॉट) जीओवी (डॉट) इन पर देनी होगी। इसके अलावा राजनीतिक दलों को भी बताना होगा की उन्होंने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार को क्यों चुना।
चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को अब अपने मताधिकार का प्रयोग निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में ही करना होगा। अपने निर्वाचन पत्र को घर लेकर जाने की सुविधा अब चुनाव आयोग ने समाप्त कर दी है।।
पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी राज्यों में जीतेगी भाजपा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सभी राज्यों में सरकार बनाएगी और अगले पांच वर्षों में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे।
भाजपा और उसके साथियों की विदाई का उद्घोष
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मजबूतों के साथ जनता के पास जाएगी। जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारंटी है।
हमें मप्र और छत्तीसगढ़ से अच्छे नतीजों की उम्मीद
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बसपा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी। पार्टी मिजोरम को छोड़कर राजस्थान और तेलंगाना में अकेले ही बिना किसी से कोई समझौता किए हुए चुनाव लड़ रही है। पार्टी को इन राज्यों में अच्छे नतीजों की उम्मीद है।