आतंकी संगठन हमास ने गाजा से शनिवार सुबह अचानक इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ पांच हजार रॉकेट दागे। इस्राइल पर हुए हमले ने इजरायली नेताओं को एक आपातकालीन राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने के विचार पर सोचने पर मजबूर कर दिया है।
आतंकी संगठन हमास ने गाजा से शनिवार सुबह अचानक इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ पांच हजार रॉकेट दागे। यहां तक कि हमास के बंदूकधारियों ने इस्राइल के शहरों में घुसकर कई सैन्य वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। इस आंतकी हिंसा के बीच हमास के आंतकियों ने कई इस्राइली सैनिकों को बंधक भी बना लिया। इस्राइल पर हुए हमले ने इजरायली नेताओं को एक आपातकालीन राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने के विचार पर सोचने पर मजबूर कर दिया है। हमास के इस आतंकी हमले में तकरीबन 300 कई इजराली नागरिकों और जवान मारे गए हैं।
आपातकालीन राष्ट्रीय एकता सरकार पर विचार
हारेत्ज अखबार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और विपक्षी नेताओं यायर लैपिड और बेनी गैंट्स ने घटना के बाद आपस में बातचीत की। शनिवार को गाजा से हुए रॉकेट हमलों और घुसपैठ के चलते आपातकाल के कारण नेतन्याहू की सरकार में शामिल होने की संभावना पर चर्चा की गई।
वहीं दोनों विपक्षी नेताओं ने इस पर इच्छा व्यक्त की, लेकिन विपक्षी नेता यायर लैपिड ने मंत्री बेजेलल स्मोट्रिच और इटमार बेन ग्विर को हटाने की मांग कर डाली। हाल ही में आमने आई रिपोर्ट में कहा गया कि बेनी गैंट्स दोनों के साथ शामिल होने पर सहमत हैं।
सरकार में शामिल होने की पेशकश
नेतन्याहू ने अपने कथित बयान में कहा कि जब वे सुरक्षा ब्रीफिंग के लिए चलते दोनों नेताओं से मिले तो उन्होंने व्यापक आपातकालीन सरकार में शामिल होने की पेशकश की। साथ ही उन्होंने 1967 में युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री लेवी एशकोल की सरकार में शामिल होने वाले विपक्षी नेता का जिक्र किया।
विपक्षी नेता लैपिड ने दावे का किया खण्डन
हालांकि विपक्षी नेता लैपिड ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के उस दावे का खण्डन किया, जिसमें उन्होंने ये कहा था कि एक ब्रीफिंग के बाद उन्होंने सरकार में शामिल होने की पेशकश की थी। हालांकि उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ भी ऐसी सरकार में शामिल होंगे। गौरतलब है कि पिछले दिसंबर माह में नेतन्याहू के सत्ता में लौटने से पहले लैपिड ही इजरायल के प्रधानमंत्री के रुप में कार्य कर रहे थे।
वहीं पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह सुरक्षा स्थिति पर केंद्रित सरकार में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। बता दें कि बेनी गैंट्स ने कई वर्ष पहले इजराइल रक्षा बलों के प्रमुख के रुप में भी काम किया है।