पेपलम टाॅप इन दिनों लड़कियों की पहली पसंद बना हुआ है। पेपलम स्टाइल टॉप हर तरह के आउटफिट पर आसानी से पेयर किया जा सकता है। बाजार में पेपलम ड्रेस से लेकर पेपलम टॉप और ब्लाउज तक उपलब्ध हैं। पेप्लम स्टाइल अपरवियर वेस्टर्न अटायर के लिए तो परफेक्ट है ही, साथ ही पारंपरिक परिधानों पर भी जंचता है। आजकल पेपलम ब्लाउज ट्रेंड में है। पेपलम ब्लाउज आपको मॉर्डन लुक देता है। पेपलम ब्लाउज की खासियत है कि आप उसे साड़ी के साथ तो कैरी कर ही सकती हैं, लहंगा और स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट में पेपलम ब्लाउज का लुक काफी आकर्षक लगता है। साथ ही आपका पारंपरिक लुक काफी मॉडर्न आता है। अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक को ट्रेंडी बनाना चाहते हैं और साड़ी या लहंगे में मॉडर्न दिखना चाहते हैं तो पेपलम ब्लाउज को कैरी कर सकते हैं।
अगर आप साड़ी पहन रहे हैं और आपको माॅडर्न भी दिखना हैं तो पेपलम ब्लाउज आपको काफी पसंद आएगा। पेपलम ब्लाउज में कमर या उसके नीचे के हिस्से में फ्रिल या झालर लगी होती है। इस तरह के ब्लाउज सामान्य ब्लाउज से थोड़े लंबे होते हैं।
पेपलम ब्लाउज की सबसे खास बात होती हैं कि इसे आप सिर्फ साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि लहंगे के साथ भी पहन सकते हैं। इसमें आपका लुक स्टाइलिश दिखता है।
पेपलम ब्लाउज के नेकलाइन के डिजाइन में आप एक्सपेरिमेंट करके इसे अधिक आकर्षक बना सकती हैं। वी नेक लाइन, ऑफ शोल्डर नेक लाइन, बोट नेकलाइन ये सभी आपके बाॅडी टाइप के अनुरूप साड़ी या लहंगे के साथ ऐसा लुक देंगे कि आप दूसरों से अलग दिख सकते हैं।
पेपलम ब्लाउज के साथ आप साड़ी के पल्लू या लहंगे के दुपट्टे को भी स्टाइल के साथ कैरी कर सकते हैं। सीधा पल्लू भी पेपलम ब्लाउज के साथ अच्छा लुक देता है।