Search
Close this search box.

बलूचिस्तान से सटी सीमा से अफगानिस्तान जा रहे लोगों पर सुरक्षा बलों ने की फायरिंग, दो की मौत

Share:

बता दें कि इससे पहले भी  2022 में, चमन सीमा पर ऐसी अप्रिय घटना हो चुकी है, जहां अफगान सीमा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में छह लोग मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए। इस घटना की तत्कालीन सरकार, विदेश कार्यालय और राजनयिकों द्वारा व्यापक रूप से निंदा की गई थी।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में चमन सीमा पर बुधवार को अफगानिस्तान के पहरेदारों ने अकारण और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक 12 साल के बच्चे सहित दो की मौत हो गई। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, गोलीबारी के दौरान एक बच्चा भी घायल हो गयाआईएसपीआर ने कहा कि चार अक्तूबर को शाम चार बजे, बलूचिस्तान में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर चमन बॉर्डर क्रॉसिंग के फ्रेंडशिप गेट पर कार्यरत एक अफगानी पहरेदार ने पाकिस्तान से अफगानिस्तान की ओर जाने वाले पैदल यात्रियों पर अकारण और अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। यह घटना जीरो लाइन पर स्थित आउटबाउंड गेट पर हुई। बयान जारी कर कहा गया कि हमारे अपने सैनिकों ने अत्यधिक संयम बरता और निर्दोष यात्रियों की मौजूदगी में जवाबी कार्रवाई में किसी भी तरह की गोलीबारी नहीं की गई, ताकि किसी भी तरह की क्षति से बचा जा सके।

घायल बच्चे का इलाज जारी
आईएसपीआर ने आगे बताया कि शवों को चमन जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और घायल बच्चे का इलाज चल रहा है, जिसे सुरक्षा बलों ने तुरंत बाहर निकाल लिया।बयान में आगे कहा गया है कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना और लापरवाह कृत्य का कारण जानने, अपराधी को पकड़कर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपने के लिए अफगान अधिकारियों से संपर्क किया गया है।साथ ही तालिबान से अपेक्षा की जाती है कि वह भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए अपने सैनिकों पर नियंत्रण रखे और जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए अनुशासन प्रदान करे।
2022 में भी गई 6 की जान
बता दें कि इससे पहले भी  2022 में, चमन सीमा पर ऐसी अप्रिय घटना हो चुकी है, जहां अफगान सीमा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में छह लोग मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए।इस घटना की तत्कालीन सरकार, विदेश कार्यालय और राजनयिकों द्वारा व्यापक रूप से निंदा की गई थी। सीमा पार हमले के कारण व्यापार और पारगमन के लिए उपयोग की जाने वाली व्यस्त चमन सीमा को भी बंद कर दिया गया।
बलूचिस्तान में विस्फोट, दो की मौत
इधर, बुधवार को ही बलूचिस्तान के चाघी इलाके में सड़क किनारे विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट उस वक्त हुआ जब सुरक्षा बलों का एक वाहन वहां से गुजर रहा था। घटना पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास दलबंदिन से 60 किलोमीटर की दूरी पर चाघी बाजार में घटित हुई है । वहीं, इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है, वहीं दूसरी ओर घायलों को इलाज के लिए डालबैंडिन अस्पताल ले जाया गया है।बता दें कि यह हमला 29 सितंबर को बलूचिस्तान के मस्तुंग और खैबर पख्तूनख्वा के हंगू शहर में दो अलग-अलग आत्मघाती हमलों में 60 से अधिक लोगों की मौत के बाद हुआ है। पंजाब के मियांवाली जिले के कुंडल इलाके में एक गश्ती चौकी पर भी रविवार को दस से 12 आतंकवादियों ने हमला किया था। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। हालांकि, सुरक्षा बलों ने हमले को सफलतापूर्वक विफल करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया था

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news