नवरात्रि के इन दिनों में महिलाओं के संजने और संवरने का भी काफी महत्व होता है। कहा जाता है कि माता के मंदिर में महिलाओं को हमेशा सज-संवर कर ही जाना चाहिए। ऐसे में महिलाएं पूजा करते वक्त अपने श्रृंगार का खास ध्यान रखती हैं। आज के लेख में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि आपको भी नवरात्रि में किस तरह से तैयार होना चाहिए।

लाल रंग माता रानी को काफी प्रिय होता है। ऐसे में पूजा के वक्त लाल रंग का ही आउटफिट पहनें। इससे प्रसन्न होकर मां दुर्गा आपकी हर मनोकामना जरूर पूजी करें

अगर आपके पास लाल रंग का एथनिक वियर नहीं है तो आप हरे रंग को भी प्राथमिकता दे सकती हैं। ये पूजा के लिए शुभ रंग माना जाता है।

अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो उसमें तो पल्लु होता है, लेकिन अगर आप सूट पहन रही हैं तो उसके साथ दुपट्टा जरूर कैरी करें क्योंकि पूजा के वक्त सिर पर दुपट्टा रखना जरूरी होता है।

पूजा में शामिल होने के लिए अगर आप मेकअप करने का सोच रही हैं तो मेकअप का खास ध्यान रखें। पूजा के समय के लिए आपका मेकअप ज्यादा डार्क नहीं होना चाहिए।

अगर आप पूजा में शामिल होने जा रही हैं तो ऐसी फुटवियर से दूर रहें, जिन्हें हाथ से खोलना और बंद करना पड़ता हो। इससे आपको परेशानी हो सकती है।
