चाहे कोई त्योहार हो या फिर शादी-विवाह, हर कार्यक्रम में महिलाएं एथनिक वियर पहनना पसंद करती हैं। एथनिक वियर में सबसे ज्यादा महिलाओं को साड़ी पहनना भाता है। साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे हर उम्र की महिला कभी भी पहन सकती है। खासकर अगर बात करें सिल्क की साड़ी की तो शायद ही ऐसी कोई महिला होगी, जिसे सिल्क की साड़ी पसंद नहीं होगी। अगर आपको सिल्क की साड़ी पहनना पसंद है तो इसे कैरी करते वक्त आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
दरअसल, सिल्क की साड़ी महिलाओं को काफी खूबसूरत लुक देती है। ऐसे में अगर इसे सही तरीके से कैरी ना किया गया तो आपका लुक खराब हो सकता है। बहुत सी महिलाओं को तो ये पता ही नहीं है कि सिल्क की साड़ी कैरी करने का सही तरीका है क्या? इसी के चलते आज के लेख में हम आपको सिल्क की साड़ी पहनने का सही तरीका बताने जा रह हैं, ताकि आपका लुक सबसे खूबसूरत दिखे।
पेटीकोट का रखें ध्यान
अगर आप सिल्क की साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो उसके साथ पहने जाने वाले पेटीकोट का ध्यान रखें। सिल्क की साड़ी के साथ पेटीकोट हल्के कपड़े का होना चाहिए। वरना आपका शरीर भारी दिखेगा।
सिल्क की साड़ी को सही से सेट करने के लिए पिनों का इस्तेमाल जरूर करें। पल्लू को सही से सेट करने के लिए आपको कई बड़े पिन की जरूरत पड़ सकती है।

सिल्क की साड़ी की प्लीट्स को सही से सेट करने के लिए आप प्रेस या फिर हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी साड़ी अजीब नहीं लगेगी।

हील्स पहन कर सेट करें साड़ी
सिल्क की साड़ी पहनते वक्त पहले हील्स पहन लें, ताकि बाद में साड़ी की लंबाई कम ना लगे। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो हो सकता है कि, कंप्लीट लुक में साड़ी छोटी लगे।

सबसे पहले सिल्क की साड़ी पहनते वक्त अपने पल्लू को सेट करें। पल्लू सेट करने के बाद ही प्लीट्स बनाएं। ताकि ये कहीं से सिकुड़े नहीं।
