Search
Close this search box.

पहननी है सिल्क की साड़ी तो इन बातों का रखें ध्यान, लुक दिखेगा सबसे अलग

Share:

 चाहे कोई त्योहार हो या फिर शादी-विवाह, हर कार्यक्रम में महिलाएं एथनिक वियर पहनना पसंद करती हैं। एथनिक वियर में सबसे ज्यादा महिलाओं को साड़ी पहनना भाता है। साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे हर उम्र की महिला कभी भी पहन सकती है। खासकर अगर बात करें सिल्क की साड़ी की तो शायद ही ऐसी कोई महिला होगी, जिसे सिल्क की साड़ी पसंद नहीं होगी। अगर आपको सिल्क की साड़ी पहनना पसंद है तो इसे कैरी करते वक्त आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

दरअसल, सिल्क की साड़ी महिलाओं को काफी खूबसूरत लुक देती है। ऐसे में अगर इसे सही तरीके से कैरी ना किया गया तो आपका लुक खराब हो सकता है। बहुत सी महिलाओं को तो ये पता ही नहीं है कि सिल्क की साड़ी कैरी करने का सही तरीका है क्या? इसी के चलते आज के लेख में हम आपको सिल्क की साड़ी पहनने का सही तरीका बताने जा रह हैं, ताकि आपका लुक सबसे खूबसूरत दिखे।

पेटीकोट का रखें ध्यान

अगर आप सिल्क की साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो उसके साथ पहने जाने वाले पेटीकोट का ध्यान रखें। सिल्क की साड़ी के साथ पेटीकोट हल्के कपड़े का होना चाहिए। वरना आपका शरीर भारी दिखेगा।

सेट करने के लिए करें पिनों का इस्तेमाल

सिल्क की साड़ी को सही से सेट करने के लिए पिनों का इस्तेमाल जरूर करें। पल्लू को सही से सेट करने के लिए आपको कई बड़े पिन की जरूरत पड़ सकती है।

Saree Draping Style how to drape silk saree at home

प्लीट्स को करें सेट

सिल्क की साड़ी की प्लीट्स को सही से सेट करने के लिए आप प्रेस या फिर हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी साड़ी अजीब नहीं लगेगी।

Saree Draping Style how to drape silk saree at home

हील्स पहन कर सेट करें साड़ी

सिल्क की साड़ी पहनते वक्त पहले हील्स पहन लें, ताकि बाद में साड़ी की लंबाई कम ना लगे। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो हो सकता है कि, कंप्लीट लुक में साड़ी छोटी लगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news