अमेरिकी एस्ट्रोनॉट फ्रैंक रुबियो समेत तीन यात्री अंतरिक्ष में 371 दिन बिताने के बाद धरती पर लौट आए हैं। उनके सोयुज एमएस-23 कैप्सूल की 27 सितंबर को कजाखस्तान के रेगिस्तान में सुरक्षित लैंडिंग हुई। रूसी अंतरिक्ष यात्री सर्गेई प्रोकोपियेव व दमित्री पेतेलिन भी उनके साथ वापस लौटे हैं। नासा के रुबियो अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय बिताने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बन चुके हैं।
अमेरिकी एस्ट्रोनॉट फ्रैंक रुबियो समेत तीन यात्री अंतरिक्ष में 371 दिन बिताने के बाद धरती पर लौट आए हैं। उनके सोयुज एमएस-23 कैप्सूल की 27 सितंबर को कजाखस्तान के रेगिस्तान में सुरक्षित लैंडिंग हुई। रूसी अंतरिक्ष यात्री सर्गेई प्रोकोपियेव व दमित्री पेतेलिन भी उनके साथ वापस लौटे हैं। नासा के रुबियो अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय बिताने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बन चुके हैं।
पाकिस्तान की राजनीति में रहेगा सैन्य प्रभाव…
पाकिस्तान में सेना की अपरिहार्य भूमिका को रेखांकित करते हुए, कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने स्वीकार किया है कि जब तक तख्तापलट वाले देश में नागरिक वितरण संस्थानों को मजबूत नहीं किया जाता है, तब तक देश की सेना राजनीति में अपनी पकड़ बनाए रखेगी। बता दें, सेना ने अब तक सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में काफी ताकत का इस्तेमाल किया है। काकड़ ने यह बयान तुर्किये के सार्वजनिक प्रसारक समाचार चैनल टीआरटी वर्ल्ड को दिया।
ट्रंप ने की रियल एस्टेट कारोबार में धोखाधड़ी
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा कि ट्रंप ने रियल एस्टेट कारोबार खड़ा करते समय बरसों बरस धोखाधड़ी की जबकि इसी कारोबार ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई और व्हाइट हाउस तक पहुंचाया। न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल लेटीशिया जेम्स द्वारा दायर मुकदमे में सुनवाई करते हुए न्यायाधीश आर्थर एंगोरोन ने ट्रंप के खिलाफ अपनी व्यवस्था में यह टिप्पणी की। एंगोरोन ने आदेश में कहा कि सजा के तौर पर ट्रंप के कुछ कारोबारी लाइसेंस रद्द कर दिए जाएं।
हिंदू सांविधानिक अधिकारों के हनन के खिलाफ मुकदमा
अमेरिकी हिंदू संगठन ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ (एचएएफ) ने कैलिफोर्निया नागरिक अधिकार विभाग (सीआरडी) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि विभाग ने राज्य में रहने वाले हिंदुओं के कई सांविधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है। शिकायत के मुताबिक, विभाग ने यह गलत कहा है कि जाति व्यवस्था और जाति-आधारित भेदभाव हिंदू उपदेशों और प्रथाओं का अभिन्न अंग हैं। इस मुकदमे में एचएएफ के साथ वादी के रूप में कैलिफोर्निया स्थित एचएएफ टीम के कई सदस्य और अंतरधार्मिक नेता दिलीप अमीन भी शामिल हैं। गलत बयानी में तीन अन्य वादी भी केस में शामिल हैं।
अमेरिका: एफटीसी और 17 राज्यों का अमेजन के खिलाफ मुकदमा
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन पर अपने प्लेटफॉर्म और उसके बाहर कीमतें बढ़ाने, विक्रेताओं से ज्यादा शुल्क लेने और प्रतिस्पर्धा को दबाने के लिए बाजार में अपनी स्थिति के दुरुपयोग का आरोप लगा है। लीना खान के नेतृत्व वाले संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) व अमेरिका में 17 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने मंगलवार को अमेजन पर मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि ऑनलाइन खुदरा व प्रौद्योगिकी कंपनी एकाधिकारवादी है।
अल्बर्ट आइंस्टीन की हस्ताक्षरित पांडुलिपि 10.7 करोड़ में बिकी
प्रख्यात भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन की हस्ताक्षरित पांडुलिपि हाल ही में आयोजित क्रिस्टी की 20वीं/21वीं सदी की कला नामक नीलामी में 10.7 करोड़ रुपये में बिकी। यह दुर्लभ पांडुलिपि आइंस्टीन के विज्ञान के क्षेत्र में अमूल्य योगदान-विशेष सापेक्षता के सिद्धांत (1905) और सामान्य सापेक्षता (1915) के विकास की व्याख्या करती है। यह नीलामी वाल्डोर्फ एस्टोरिया शंघाई में 23 सितंबर को आयोजित की गई थी।
इराक में शादी समारोह में आग लगने से 114 की मौत
उत्तरी इराक में ईसाई विवाह समारोह के दौरान एक बारात घर में आग लग गई। इस दौरान 114 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने घटना में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई है। घटना इराक के निनवे प्रांत के हमदानिया इलाके में हुई, जो मोसुल के ठीक बाहरी क्षेत्र में बसा एक ईसाई बहुल क्षेत्र है और राजधानी बगदाद से 335 किमी दूर है। प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। आग लगने का कारण अभी नहीं बताया गया है लेकिन टीवी रिपोर्ट में आतिशबाजी के चलते इसकी आशंका जाहिर की गई है।
गूगल भारत में अगले हफ्ते से शुरू करेगी भूकंप अलर्ट सेवा
सर्च इंजन कंपनी गूगल भारत में एक भूकंप अलर्ट सेवा शुरू करेगी। यह सेवा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग करके भूकंप का अनुमान और तीव्रता का पता लगाने का काम करेगी। आगामी सप्ताह में एंड्रॉयड-5 और उसके बाद के संस्करणों में उपलब्ध होगी। गूगल ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के परामर्श के साथ भारत में ‘एंड्रॉयड भूकंप चेतावनी प्रणाली’ पेश किया है।