ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती हैं। इस नवरात्रि में कई जगह डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन किया जाता है। हर जगह महिलाएं और पुरुष दोनों ही डांडिया व गरबा के लिए उत्साहित रहते हैं। इसके लिए वो पारंपरिक परिधानों की शॉपिंग करते हैं।
वैसे तो ज्यादातर महिलाएं डांडिया और गरबा नाइट में लहंगा-चोली ही पहनना पसंद करती हैं, लेकिन अगर आप इस बार कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो ये लेख आपके लिए है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट दिखाने जा रहे हैं जो आप डांडिया और गरबा नाइट में पहन सकती हैं।

इंडो वेस्टर्न शरारा सूट
अगर आप कुछ पारंपरिक पहनना नहीं चाहतीं तो आप इंडो वेस्टर्न शरारा सूट का चयन कर सकती हैं। इसे पहनकर आपका लुक भी ग्लैमरस लगेगा।
इस तरह का शरारा सूट पहनने में कमाल का लगता है। आप इसे कम दामों में भी आसानी से खरीद सकती हैं।

अगर आप कुछ हल्का पहनना चाहती हैं तो स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहनना एक बेहतर विकल्प है। इस तरह के आउटफिट आपको बाजार में मिल जाएंगे।

इस तरह का अनारकली सूट पहनने में काफी सहज लगता है। इसे पहनने के बाद भी आप आसानी से गरबा कर सकती हैं। इसके साथ ज्यादा हैवी ज्वेलरी कैरी ना करें।

अगर आप लहंगे को अलग स्टाइल से पहनना चाहते हैं तो इसके साथ ब्लाउज की बजाए शर्ट पहनकर गरबा नाइट में जाएं। इसस आपका लुक काफी अलग दिखेगा।

अगर आप कुछ अलग और क्लासी सा पहनने का सोच रही हैें तो अंगरखा स्टाइल के सूट आपके लिए परफेक्ट है। ये देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।
